Barish Ki Romantic Shayari: तेरे शहर का मौसम सुहाना है... बरसात की बूंदों के बीच इश्क की खुमारी बढ़ाती है ये रोमांटिक शायरियां, देखें बरसात की रोमांटिक शायरी

Barish Ki Romantic Shayari: जबसे मानसून ने एंट्री मारी है, देशभर में खूब झमाझम बारिश हो रही है। अब इतने अच्छे मौसम में मिजाज भी रोमांटिक हो ही जाता है। तो बस आपके मिजाज का ख्याल करते हुए हम खास आपके लिए बारिश की सबसे रोमांटिक शायरियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

Best Romantic Shayari On Rain In Hindi

Best Romantic Shayari On Rain In Hindi

Barish Ki Romantic Shayari: मानसून अपने साथ देशभर में सुहाना मौसम और झमाझम बरसात लेकर आया है। इस प्यारे मौसम में स्वाद और रोमांस दोनों का ही मजा आता है। गर्लफ्रेंड हो या बीवी, बरसात में अगर चाय पीते हुए उनके लिए एक-आध शायरी कह दें तो आप दोनों के प्यार में और निखार आएगा। आज हम आपके इश्क के इसी मासूम इजहार के लिए बरसात की सबसे खूबसूरत शायरियों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इन शायरियों को आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, हसबैंड या पत्नी संग बड़े आराम से शेयर कर सकते हैं। वैसे अगर किसी से दिल की बात कहनी हो तब भी ये काम आ सकती हैं।

Best Monsoon Shayari In Hindi, Baarish Ki Hindi Romantic Shayari 2024 -

1) कहीं फिसल न जाऊं,

तेरे ख्यालों में चलते चलते,

अपनी यादों को रोको,

मेरे शहर में बारिश हो रही है।

2) अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई,

मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई।

3) न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गई,

मौसम क्या बदला बरसात भी आ गई,

मैंने छूकर देखा बूंदों को तो,

हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई।

Best Shayari On Rain In Hindi -

4) दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था,

इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था,

आपको देखकर वो बरसा ऐसा,

इस कदर दिल मेरा कभी शरमाया न था।

5) बारिश के कोमल स्पर्श में,

यादें जागती हैं,

नाचती बूंदें,

एक प्रेम कहानी बनाती हैं।

6) दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था,

इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था।

Romantic Sher For Gf In Hindi -

7) आज की शाम गुजारेंगे हम तेरी यादों की बारिश में,

तरबतर होने में बेफिक्र सड़क पर आया हूं।

8) बारिश से ज्यादा तासीर है तेरी यादों में,

हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं।

9) तुम्हारे शहर की मौसम बड़ा सुहाना लगे,

मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे।

10) दफ्तर से मिल नहीं रही छुट्टी नहीं तो,

मैं बारिश की एक बूंद न बेकार जाने दूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited