Barish Ki Romantic Shayari: तेरे शहर का मौसम सुहाना है... बरसात की बूंदों के बीच इश्क की खुमारी बढ़ाती है ये रोमांटिक शायरियां, देखें बरसात की रोमांटिक शायरी
Barish Ki Romantic Shayari: जबसे मानसून ने एंट्री मारी है, देशभर में खूब झमाझम बारिश हो रही है। अब इतने अच्छे मौसम में मिजाज भी रोमांटिक हो ही जाता है। तो बस आपके मिजाज का ख्याल करते हुए हम खास आपके लिए बारिश की सबसे रोमांटिक शायरियों की लिस्ट लेकर आए हैं।
Best Romantic Shayari On Rain In Hindi
Barish Ki Romantic Shayari: मानसून अपने साथ देशभर में सुहाना मौसम और झमाझम बरसात लेकर आया है। इस प्यारे मौसम में स्वाद और रोमांस दोनों का ही मजा आता है। गर्लफ्रेंड हो या बीवी, बरसात में अगर चाय पीते हुए उनके लिए एक-आध शायरी कह दें तो आप दोनों के प्यार में और निखार आएगा। आज हम आपके इश्क के इसी मासूम इजहार के लिए बरसात की सबसे खूबसूरत शायरियों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इन शायरियों को आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, हसबैंड या पत्नी संग बड़े आराम से शेयर कर सकते हैं। वैसे अगर किसी से दिल की बात कहनी हो तब भी ये काम आ सकती हैं।
Best Monsoon Shayari In Hindi, Baarish Ki Hindi Romantic Shayari 2024 -
1) कहीं फिसल न जाऊं,
तेरे ख्यालों में चलते चलते,
अपनी यादों को रोको,
मेरे शहर में बारिश हो रही है।
2) अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई,
मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई।
3) न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गई,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गई,
मैंने छूकर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई।
Best Shayari On Rain In Hindi -
4) दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था,
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था,
आपको देखकर वो बरसा ऐसा,
इस कदर दिल मेरा कभी शरमाया न था।
5) बारिश के कोमल स्पर्श में,
यादें जागती हैं,
नाचती बूंदें,
एक प्रेम कहानी बनाती हैं।
6) दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था,
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था।
Romantic Sher For Gf In Hindi -
7) आज की शाम गुजारेंगे हम तेरी यादों की बारिश में,
तरबतर होने में बेफिक्र सड़क पर आया हूं।
8) बारिश से ज्यादा तासीर है तेरी यादों में,
हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं।
9) तुम्हारे शहर की मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे।
10) दफ्तर से मिल नहीं रही छुट्टी नहीं तो,
मैं बारिश की एक बूंद न बेकार जाने दूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited