Basant Panchami Recipe: मां सरस्वती को इस पीली मिठाई से लगाएं भोग, घर पर बनाना है बेहद आसान, जानें रेसिपी

Basant Panchami Recipe: भारत में आज यानी 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। विद्या की देवी मां सरस्वती की इस मौके पर पूजा की जाती है। पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं और पीले रंग का ही प्रसाद भी चढ़ाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि मां सरस्वती को यह रंग बहुत प्रिय है। बसंत पंचमी के दिन राजभोग बनाने की भी खास परंपरा है।

rajbhog rasgulla easy recipe

Basant Panchami Recipe: कोई भी पर्व बिना मिठाई के अधूरा है। दिवाली से लेकर होली तक हमारे देश में कई बड़े-छोटे त्योहार मनाए जाते हैं। इन त्योहार और पर्वों में सबसे खास चीज है मिठाई, जो हर किसी के घरों में बनती है। ऐसे में आज यानी 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। यह पर्व माता सरस्वती को समर्पित है, इस पर्व में मां सरस्वती की पूजा होती है और उन्हें कई तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं। मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय है, तभी तो पूजा में उन्हें पीले रंग का भोग अर्पित किया जाता है। बसंत पंचमी के इस खास अवसर पर माता सरस्वती का आशीर्वाद पाना चाह रहे हैं, तो आज हम आपके साथ राजभोग मिठाई की रेसिपी और उसे बनाने के लिए कुछ टिप्स शेयर करेंगे।

संबंधित खबरें

राजभोग बनाने के लिए सामग्री1) 200 ग्राम पनीर

संबंधित खबरें

2) दो कप साफ पानी

संबंधित खबरें
End Of Feed