Basant Panchami पर बॉयज कैसे देखें स्टाइलिश, देखें ट्रेडिशनल आउटफिट के ये एकदम नए आइडियाज
Basant Panchami Dress Up For Boys and Mens: बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े पहनना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े पहनना प्रकृति के साथ एक हो जाने का प्रतीक होता है। दरअसल पीला रंग शुद्ध और सात्विक प्रवृत्ति का प्रतीक होने के साथ ही सादगी व निर्मलता को भी दर्शाता है। साथ ही पीला रंग माता सरस्वती का भी प्रिय रंग है।
Basant Panchami Dress Up For Boys and Mens
Basant Panchami Dress Up For Boys and Mens: बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार पूरे देश में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। बसंत पंचमी पर बाजारों, घरों और संस्थानों को पीले रंग (Yellow Color) में सजाया जाता है और आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सराबोर हो जाता है। इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी को है। ऐसे में आज हम बताते हैं कि बसंत पंचमी पर लड़कों/पुरुषों को कौन से रंग वाले कपड़े और कैसे कपड़े पहनने चाहिए।
बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े पहनना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन पीले कपड़े पहनना प्रकृति के साथ एक हो जाने का प्रतीक होता है। दरअसल पीला रंग शुद्ध और सात्विक प्रवृत्ति का प्रतीक होने के साथ ही सादगी व निर्मलता को भी दर्शाता है। साथ ही पीला रंग माता सरस्वती का भी प्रिय रंग है।
बसंत पंचमी के दिन लड़कों और पुरुषों को पीले रंग की कमीज पहननी चाहिए। अगर ठंड ज्यादा है तो आप पीले रंग की जैकेट या फिर स्वेटर भी पहन सकते हैं। इसके अलावा आप पीले रंग की कैप या फिर टोपी, या फिर पीले रंग का मफलर भी पहन सकते हैं।
वहीं देश के कुछ राज्यों में लोग धोती पहनना पसंद करते हैं, तो उन्हें बसंत पंचमी पर पीले रंग की धोती पहननी चाहिए। वहीं धोती की मैचिंग के लिए पीले रंग की शर्ट या फिर टीशर्ट भी पहन सकते हैं। अगर आप बसंत पंचमी के दिन कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं या फिर आपको ऑफिस जाना है तो उसके लिए आप एकदम ट्रेडिशनल और कैजुअल लुक रख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited