Basant Panchami Dress Up ideas: येलो कलर के कपड़ों में स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए ये टिप्स आपके आ सकते हैं काम

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन येलो कलर के कपड़े पहनने का काफी महत्व है। हर कोई इस कलर की ड्रेस पहने नजर आता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिनको ट्राई करने पर आपके कपड़ों का स्टाइल और लुक दोनों ही चेंज हो जाएगा और आप बन जाएंगे स्टाइलिश और फैशनेबल।

Basant Panchami Dress Up ideas

बसंत पंचमी पर श्रृंगार करें बसंती

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बसंत पंचमी पर येलो कपड़े पहनने का है महत्व
  • येलो कपड़े को स्टाइल करने के लिए फॉलो करें टिप्स
  • 26 जनवरी को है इस वर्ष बसंत पंचमी का त्यौहार

Basant Panchami 2023: हमारे देश में अलग-अलग तरह के फेस्टिवल सेलिब्रेट किए जाते हैं। बसंत पंचमी को भी लोग काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन हर कोई येलो कलर के कपड़े पहने दिखाई देता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। जिसके कारण हर घर में पीले पकवान और पीले वस्त्र पहनने का महत्व होता है। इससे घर में शुद्धता आती है। वैसे भी पीला रंग सात्विकता और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। त्यौहार पर हर कोई ये सोचता है कि, येलो कपड़े पहनें तो लेकिन इसमें ऐसा क्या नया करें कि, ये स्टाइलिश के साथ-साथ फैशनेबल भी लगे। इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे। जिसके बाद आप काफी स्टाइलिश भी दिखाई देंगी और आपकी फोटो भी काफी अच्छी आएगी।

एसेसरीज के साथ कैरी करें गाउन

इंटरनेट पर आप कई सारे ऑप्शन सर्च करती हैं। लेकिन इस बार आप बसंत पंचमी पर येलो गाउन के साथ व्हाइट ज्वैलरी को ट्राई करें। ये काफी अच्छी लगती है। इसमें आप व्हाइट पर्ल, स्टोन ले सकती हैं। इसमें आपको लंबे नेकपीस के ऑप्शन और इयररिंग मिल जाएंगे। इसी के साथ आप हाथों में चूड़ियां पहन सकती हैं इससे आपका लुक इंडो वेस्टर्न लुक बन जाएगा।

स्टाइलिश सलवार सूट

सलवार सूट आप कई बार पहनती होंगी। लेकिन इस बार अलग प्रिंट और डिजाइन का सलवार सूट ट्राई करके देखें। यकीन मानिए ये काफी अच्छा लगेगा और आप इसे ऑफिस भी आसानी से पहन कर जा सकेंगी। इन दिनों बाजार से लेकर शापिंग वेबसाइट पर येलो कलर के सलवार सूट की भरमार है। कॉटन के अलावा सर्दियों का आनंद देखते हुए आप वूलन में सलवार सूट भी खरीद सकती हैं। 500 से 1000 तक की रेंज में आपको मनचाहे फेब्रिक में सलवार सूट मिल जाएंगे। हां इन दिनों कोटी वाले सलवार सूट का भी फैशन इन है।

Surya Namaskar Mantra, steps, poses: कैसे करें सूर्य नमस्कार, जानें इसके 12 आसन व करने की सही विधि

ट्रेडिशनल लुक को रखें कैजुअल

अगर आप बसंत पंचमी के दिन कहीं घूमने का प्लान कर रही हैं या फिर आपको ऑफिस जाना है तो उसके लिए आप एकदम ट्रेडिशनल और कैजुअल लुक रख सकती हैं। इसमें आप साड़ी या सूट का ऑप्शन रख सकती हैं। जिसमें आप प्रिंटेड साड़ी और येलो सूट ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप कलर प्रिंट को मिक्स मैच करके पहने साथ ही एसेसरीज भी ट्राई करें। जिसमें आपको पोलकी या फिर ऑक्सिडाइज ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

मिक्स मैच ऑप्शन भी रखें च्वॉइस में

जींस के साथ टीशर्ट की जगह कुर्ता और स्कर्ट के साथ कुर्ता की जगह टॉप काफी अलग लुक देंगे आपको। सर्दियों को देखते हुए अपर वेयर को वूलन में लें। साथ में स्लिंग स्टाइल पर्स रखें। पूजा से लेकर पार्टी तक में आपका लुक सभी को आकर्षित करेगा।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited