Bashir Badr Shayari: मुझको शाम बता देती है, तुम कैसे कपड़े पहने हो.., पढ़ें आवाम के महबूब शायर बशीर बद्र के 21 चुनिंदा शेर

Bashir Badr Shayari in Hindi 2 lines: आसान शब्दों में अपने भाव, विचार या अहसास को आम लोगों तक पहुंचा पाना एक कला है और बशीर बद्र को इस कला में महारथ हासिल है। यह कहना गलत नहीं है कि बशीर बद्र लोगों के वो शायर हैं जिन्हें आम से ख़ास तक हर कोई पसंद करता है।

Bashir Badr Shayari in Hindi pdf Download (बशीर बद्र की शायरी हिंदी में)

Bashir Badr Shayari in Hindi 2 lines(बशीर बद्र की शायरी): बशीर बद्र का नाम उन चंद लाजवाब शायरों में शुमार है जिन्होंने अपनी जिंदगी के अनुभवों को अपनी शायरी में बेहद शानदार तरीके से उतारा। बशीर बद्र को सिर्फ शायर कहना बेईमानी है। वह एक भाव हैं, एक विचार हैं, जिंदगी को देखने का एक नजरिया हैं। आसान शब्दों में अपने भाव, विचार या अहसास को आम लोगों तक पहुंचा पाना एक कला है और बशीर बद्र को इस कला में महारथ हासिल है। इसलिए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है कि बशीर बद्र लोगों के वो शायर हैं जिन्हें आम से ख़ास तक हर कोई पसंद करता है। बशीर बद्र की कलम से निकला तमाम जादुई नग़मों से हम आपके लिए लाए हैं चुनिंदा 21 शेर:

Bashir Badr Shayari in Hindi pdf Download

1. मुहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला

End Of Feed