Happy New Year 2023 Shayari: नए साल 2023 को बनाना चाहते हैं यादगार तो अपनों को भेजें खूबसूरत और थॉटफुल शायरी

Happy New Year 2023 Shayari in Hindi: चंद घंटों में नया साल का आगमन होने वाला है। नए साल को लेकर लोगों में नया उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। लोग अपनी बांहे फैला कर इस साल के स्‍वागत के लिए तैयार हैं। इस खास मौके पर आप भी अपनों को कुछ खूबसूरत और थॉटफुल शायरी भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

happy new year 2023 shayari.

नए साल 2023 की खूबसूरत और थॉटफुल शायरी

मुख्य बातें
  • कुछ घंटे में आने वाला है नया साल 2023
  • लोगों ने शुरू कर दिया नया साल का जश्‍न मनाना
  • नए साल से बहुत उम्‍मीदें, दिल खोलकर करिए स्‍वागत

Happy New Year 2023 Shayari in Hindi: नया साल 2023 नई खुशियों और उम्‍मीदों के साथ कुछ घंटे में दस्तक देने वाला है। लोग दिल खोल कर नए साल का स्‍वागत करने को तैयार हैं। नए साल 2023 के आगमन से लोगों में उत्साह, उमंग और बहुत सारी उम्‍मीदें हैं। इन उम्‍मीदों और जोश के साथ ही लोग अपने दोस्‍तों व परचितों को नए साल की शुभकामनाएं भेजकर बधाई दे रहे हैं। गुजरे साल की कड़वी यादों को भूलकर लोग कुछ घंटों में नई सुबह के साथ नई शुरूआत करेंगे। इस खास दिन पर आप भी अपने प्रियजनों को खूबसूरत शायरी भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

इस साल के नये दिनों पर

आओ नया त्यौहार मनायें,

सुगम, सुलझ और सफल जीवन का

आओ नया संकल्प उठायें ।।

Happy New Year 2023

फिर कुछ नये किरदार, निभाने हैं नये साल,

फिर कुछ नये से ख्वाब, सजाने हैं नये साल,

फिर कुछ नये अंधेरे भी, डालेंगे अपना डेरा,

फिर कुछ नये चिराग, जलाने हैं नये साल

Happy New Year 2023

नव वर्ष का पावन बेला में है यही शुभ संदेश,

हर दिन आए आपके जीवन में लेके खुशियां विशेष

नववर्ष की शुभकामनायें 2023

दुःख का एक लम्हा भी किसी के पास ना आये

ईश्वर करे कि नया साल सबको रास आये

नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

ऐ दोस्‍त न रुकने देना खुशी के आंसू

बहने न पाए गम के आंसू

न जाने कब रुक जाए ये जिंदगी

अपनी ये दोस्‍ती टूटने न देना

Happy New Year 2023

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं।

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें

Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 in Urdu, Punjabi, Gujrati: नए साल पर भारतीय भाषाओं में दें शुभकामनाएं, जानिए कैसे उर्दू, पंजाबी, बंगाली में कहें- हैप्पी न्यू ईयर

सुबह की किरणें भर जाएं आपकी जिंदगी में

बिखर जाएं हर ओर उजाला

दुआ है आपकी जिंदगी में न आए गम का अंधेरा

Happy New Year 2023

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,

आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हंसी खुशी से,

नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।

Happy New Year 2023

इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल

दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल

हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

Happy New Year 2023

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited