Happy New Year 2023 Shayari: नए साल 2023 को बनाना चाहते हैं यादगार तो अपनों को भेजें खूबसूरत और थॉटफुल शायरी

Happy New Year 2023 Shayari in Hindi: चंद घंटों में नया साल का आगमन होने वाला है। नए साल को लेकर लोगों में नया उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। लोग अपनी बांहे फैला कर इस साल के स्‍वागत के लिए तैयार हैं। इस खास मौके पर आप भी अपनों को कुछ खूबसूरत और थॉटफुल शायरी भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

नए साल 2023 की खूबसूरत और थॉटफुल शायरी

मुख्य बातें
  • कुछ घंटे में आने वाला है नया साल 2023
  • लोगों ने शुरू कर दिया नया साल का जश्‍न मनाना
  • नए साल से बहुत उम्‍मीदें, दिल खोलकर करिए स्‍वागत

Happy New Year 2023 Shayari in Hindi: नया साल 2023 नई खुशियों और उम्‍मीदों के साथ कुछ घंटे में दस्तक देने वाला है। लोग दिल खोल कर नए साल का स्‍वागत करने को तैयार हैं। नए साल 2023 के आगमन से लोगों में उत्साह, उमंग और बहुत सारी उम्‍मीदें हैं। इन उम्‍मीदों और जोश के साथ ही लोग अपने दोस्‍तों व परचितों को नए साल की शुभकामनाएं भेजकर बधाई दे रहे हैं। गुजरे साल की कड़वी यादों को भूलकर लोग कुछ घंटों में नई सुबह के साथ नई शुरूआत करेंगे। इस खास दिन पर आप भी अपने प्रियजनों को खूबसूरत शायरी भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

इस साल के नये दिनों पर

आओ नया त्यौहार मनायें,

सुगम, सुलझ और सफल जीवन का

आओ नया संकल्प उठायें ।।

Happy New Year 2023

फिर कुछ नये किरदार, निभाने हैं नये साल,

End Of Feed