Romantic Good Night Quotes: अपने लव पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेजेस के साथ करें गुड नाईट

Romantic Good Night Quotes (रोमांटिक गुड नाईट मैसेज): रात को सोने से पहले पार्टनर का प्यारा सा मैसेज आ जाए तो बेशक नींद अच्छी आती है। ऐसे में रोमांटिक अंदाज में पार्टनर को गुड नाईट कहना तो बनता ही है। ऐसे में यहां देखें क्यूट, रोमांटिक लव शायरी, गुड नाईट विशेज इन हिंदी।

Good Night Shayari, romantic good night quotes, good night photo

Romantic good night shayari, wishes, quotes in hindi

Romantic Good Night Quotes (रोमांटिक गुड नाईट मैसेज): रिलेशनशिप में हम अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। लेकिन, दिनभर साथ रह पाना को पॉसिबल नहीं हो पाता है। ऐसे में मैसेजेस टच में रहने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। वहीं रात की नींद से पहले अगर पार्टनर का रोमांटिक मैसेज आ जाए, तो बेशक ही नींद बहुत प्यारी हो जाती है। ऐसे में जरूर ही आपको भी अपने पार्टनर को प्यारा सा मैसेज भेज उनकी रात सुहानी बनानी तो बनती है। ऐसे में यहां देखें रोमांटिक गुड नाईट मैसेज, शायरी, कोट्स जो आपका पार्टनर पढ़ बेहद खुश हो जाएगा।

Good Night Wishes, Shayari, Quotes in Hindi Romantic

1. रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,

चांद क्या निकला सूरज को भूल गये,

माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,

तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये।

2. इश्क़ के शोले को भड़काओ कि कुछ रात कटे

दिल के अंगारे को दहकाओ कि कुछ रात कटे

हिज्र में मिलने शब-ए-माह के ग़म आए हैं

चारासाज़ों को भी बुलवाओ कि कुछ रात कटे

3. सोचते रहते हैं अक्सर रात में

डूब क्यूं जाते हैं मंज़र रात में

किस ने लहराई हैं ज़ुल्फ़ें दूर तक

कौन फिरता है खुले-सर रात में

4. यादों को तेरी हम प्यार करते है,

सात जनम भी तुम पर निसार करते है

फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना

प्रिय तुम्हारे गुड नाईट MSG का इंतेज़ार करते हैं।

5. मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,

हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,

हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,

मेरा मेसेज आने से लगता है पास तू मेरे होती है।

6. सितारों से भरी इस रात में,

जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,

इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि

मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद

पूरी हो जाये।

7. जिंदगी के सफर में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता है,

एक नई शुरुआत की तरह,

सुबह आपका इंतजार कर रही होती है !

Good Night Dear !

8. रात को जब चांद सितारे चमकते हैं,

हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,

आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,

हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

9. रात को चुपके से आती है

एक परी कुछ खुशियों के सपने लाती है

एक परी कहती है

सपनो के आगोश में खो जाओ

भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ

10. प्यारी-प्यारी रात है,

तारों की बारात है,

हवा थोड़ी कुल है,

मौसम भी अनुकूल है,

लवली-लवली नाइट है,

बस कहना गुड नाइट है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited