Karwa Chauth 2024 Wishes Whatsapp Video Status: स्टेटस पर लगाएं ये करवा चौथ वाला वीडियो, फोटो, सहेलियों को भी आएगी पसंद, देखें करवा चौथ व्हॉट्सअप स्टेटस, मैसेज और विशेज

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Whatsapp Video Status Download and Share in Hindi: करवा चौथ की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए ये हैप्पी करवा चौथ 2024 की विशेज, कोट्स, वीडियो स्टेटस एकदम ही बढ़िया हैं। जिन्हें व्हाट्सएप पर भेज आप सबको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Happy Karwa Chauth

Happy Karwa Chauth

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Whatsapp Video Status Share Online and Download in Hindi: सुहागिनों द्वारा करवा चौथ बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन व्रत पूजन के साथ साज श्रृंगार कर एक दूसरे को त्योहार की बधाई देने का भी खास महत्व होता है। ऐसे में करवा चौथ पर अपने सुहाग को खास अंदाज में दें करवा चौथ की बधाई। वहीं ऐसे अपनी सहेलिय़ों को भेजें व्हाट्सएप पर हैप्पी करवा चौथ 2024 विशेज, कोट्स, स्टेटस डाउनलोड, करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

Karwa Chauth 2024 Wishes in Hindi, Whatsapp Status Photo

1. जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,

जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,

ऐसे प्रिय पतिदेव को

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

2. सुख-दुःख में हम-तुम

हर पल साथ निभाएंगे

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे !

Happy Karwa Chauth Dear !

3. ख़ुशी से दिल को आबाद करना

गम को दिल से आज़ाद करना

बस एक गुज़ारिश है आपसे

जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना !

Happy Karwa Chauth Baby!

4. मेहंदी लगाया है हाथों पर

और माथे पर सिंदूर लगाया है

पिया आजा पास हमारे

देख चांद भी निकल आया है

करवाचौथ की बधाई हबी!

5. चांद की चमक के साथ

सांसो की महक के साथ

श्रद्धा की रात लिए

विश्वास की सौगात लिए

पति की मंगल कामना लिए

आई है यह खास रात !

6. आज सजी हूं दुल्हन सी मैं

कब तुम आओगे पिया

अपने हाथों से पानी पिला के आप

कब गले लगाओगे पिया !

7. चांद की पूजा करके

करती हूं मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ

तुझे लग जाए मेरी भी उमर

गम रहे हर पल तुझसे जुदा !

Happy Karwa Chauth hubby!

8. आपका चेहरा चांद से कम नहीं है

आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है !

Happy Karwa Chauth!

9. चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,

करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,

सबसे पहले हमारी तरफ से आपको

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।

Happy Karwa Chauth 2024!

10. व्रत रखा है मैंने

बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ

हो लंबी उम्र तुम्हारी

हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ !

Happy Karwa Chauth Jan !

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited