Happy New Year 2023 Wishes In Hindi: बोरिंग मैसेज नहीं अपनों को इस खास मैसेज से दें नए साल की बधाइयां
Happy New Year 2023 Wishes In Hindi: नए साल की शुरुआत हर कोई नए जोश और उम्मीदों के साथ करता है। नए साल की रात और अगले दिन सुबह सभी अपने करीबियों को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं देते हैं। इस साल आप बोरिंग मैसेज को छोड़ इन खास मैसेज से अपनों का दिन बना सकते हैं।
इस खास मैसेज से दें अपनों को नए साल की बधाइयां
मुख्य बातें
- अपनों को करें न्यू ईयर पर अच्छे मैसेजेस
- नए साल के शानदार मैसेज
- अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की बधाई दे
Happy New Year 2023 Wishes In Hindi: नए साल की शुरुआत, हर व्यक्ति नए जोश, उम्मीद और नए संकल्पों के साथ करना चाहता है। साल 2023 आने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। क्रिसमस के साथ ही नए साल का जश्न मनाने और बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसे में अगर अब भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों व अन्य करीबियों को नए साल की बधाई दे सकते हैं। अगर आप अभी तक लोगों को बोरिंग तरीकों से बधाई देते आए हैं, तो इस साल उसे भूल जाइये और कुछ नया करके देखिए। यहां पर हम कुछ ऐसे खास न्यू ईयर मैसेज लेकर आए हैं, जो आपके अपनों के दिल को छू लेंगे।
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी बेहद खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न आप से ही इसकी शुरुआत करे।
Happy New Year 2023
पुराना साल हम सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यह है कुदरत का हर साल दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
Happy New Year 2023
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका।
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके सारे गम खुशियों से तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं!
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2023
इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना दिल में,
अपनी यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 में आपके साथ
बस ऐसा ही 2023 में भी बनाये रखना..
रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2023 सबसे पहले!
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं!
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
चलो हम इस बार, बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं!
हैपी न्यू इयर 2023
सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन
सितारों सा झिलमिलाए आपका आंगन
इन्हीं दुआओं के साथ आपको,
नए साल 2023 की खूब सारी शुभकामनाएं
आप हमारी करीब न सही पर दिल में रहते है,
इसलिए हर दर्द सह सकते है,
कहीं कोई और आपको पहले विश न कर दे,
इसलिए पहले से विश करते हैं,
नए वर्ष की एडवांस में शुभकामाएं
Advance Happy New Year 2023
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited