Beauty Secret of Japan: 30 की उम्र में भी 20 से ज्यादा की नहीं जापानी महिलाएं.. ये है खूबसूरती का राज, इंडिया वाले कर लें ट्राई

Beauty Secret of Japan: जापानी महिलाएं खूबसूरती के मामले में बेशक ही किसी से कम नहीं होती हैं, तो अगर आप भी उन्हीं की तरह कांच जैसी दमकती त्वचा चाहते हैं। तो देखें जापानी लोगों की डाइट और ब्यूटी सीक्रेट क्या है।

Beauty secret of japan, facial oils, green tea, what do japanese eat

Beauty secret of japan facial oils what do japanese eat how to get glass skin

Beauty Secret of Japan: खूबसूरती के मामले में जापानी महिलाओं की खूबसूरती का बेशक ही कोई मुकाबला नहीं। बहुत ही हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो कर उनकी त्वचा हमेशा टाइट और दमकती रहती है। तो अगर आप भी कांच की तरह चमकती त्वचा चाहते हैं, तो जापानी लोगों के ब्यूटी सीक्रेट आपके बहुत काम के हो सकते हैं। देखें जापानियों की त्वचा का राज, एंटी एजिंग के घरेलू नुस्खे क्या हैं।

Japanese Beauty Secret in Hindi

धीरे धीरे चबाकर खाना

जापानी लोग हमेशा समय निकालकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ ही खाना खाने बैठते हैं जिससे वो धीरे-धीरे चबा-चबाकर ही खाने का मजा लेते हुए ही खाते हैं। इससे खाया हुआ खाना अच्छी तरह से पचता है।

सलाद खाएं मीठा नहीं खाएं

जापानी लोग अपनी डाइट में मीठा शामिल करने से बचते हैं। वहीं मीठे के बजाय वे सलाद और उबली सब्जियां खाना पसंद करते हैं। जो स्किन के लिए काफी अच्छा होता है।

फेशियल ऑयल

बेदाग दमकती त्वचा के लिए जापानी महिलाएं चेहरे पर विटामिन वाले फेशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करती हैं। जो त्वचा का मॉइश्चराइज करती हैं और स्किन से हानिकारिक टॉक्सिन्स दूर करते हैं।

ग्रीन टी पीते हैं

जापानी लोग बेदाग त्वचा के लिए कोई ड्रिंक या मीठी चीज नहीं पीते हैं। बल्कि उनकी डाइट में हेल्दी ग्रीन टी शामिल होती है, जापानी लोगों की डाइट में ग्रीन टी बहुत ही अच्छी मात्रा होती है।

मसाज

अच्छे से चेहरे की एक्सरसाइज और मसाज करने से भी त्वचा का निखार बरकरार रहता है। जापानी महिलाएं बर्फ और जेड़ रोलर्स का इस्तेमाल कर अच्छे से अपने चेहरे की मसाज करती हैं।

इसी के साथ साथ आप कोलेजन और राइस ब्रान जैसी चीजों का उपयोग शुरु कर सकते हैं। साथ ही जापानी स्किन के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में भी बदलाव करना होगा। ज्यादा तला गला मसाले वाला खाना छोड़कर साधारण खाना खाएं और बिना स्ट्रेस के समय से सोएं और एक्सरसाइज करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited