Beetroot For Skin: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है चुकंदर, जानें फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका

स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में चुकंदर बेहद फायदेमंद माना जाता है। विटामिन सी, विटामिन ए, फोलेट, आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर चुकंदर सेहत के साथ साथ स्किन को भी कई फायदे पहुंचाता है।

स्किन के लिए चुकंदर के फायदे (Source:istock)

Beetroot For Skin: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लो करे। इसके लिए लोग तमाम तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं। हालांकि हर बार मन चाहा रिजल्ट मिले ये संभव नहीं। ऐसे में स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में चुकंदर बेहद फायदेमंद माना जाता है। विटामिन सी, विटामिन ए, फोलेट, आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर चुकंदर सेहत के साथ साथ स्किन को भी कई फायदे पहुंचाता है। चुकंदर के सेवन से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है और साथ ही दाग-धब्बों को दूर करने और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे स्किन के लिए फायदेमंद है चुकंदर और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

स्किन के लिए चुकंदर के फायदे- Beetroot Benefits For Skin in hindi

स्किन डैमेज से बचाए

चुकंदर एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो स्किन को सूरज की किरणों से होने वाले डैमेज से बचाता है। इसके सेवन से स्किन हमेशा जवां रहती है।

एंटी एजिंग गुण

विटामिन सी से भरपूर चुकंदर झुर्रियों और ड्राई स्किन की समस्या से निजात दिलाने में बहुत कारगर है। इसमें थोड़ी मात्रा में लाइकोपीन और स्क्वालेन भी होता है, जो एंटी एजिंग गुणों को कम करते हैं।

End Of Feed