Belated Happy Birthday Wishes: गलती हो गई मुझसे माफ कर देना मेरे भाई, देरी से ही सही देता हूं जन्मदिन की बधाई, देखें 20+ Belated birthday Wishes in Hindi

Belated Happy Birthday Wishes: लोग रोजमर्रा की भागदौड़ इतने व्यस्त हो गए हैं कि कई बार अपनों को बर्थडे विश करना भी भूल जाते हैं। ऐसे में सामने वाले का नाराज होना तो लाजमी है। जब तक हमें अपनी भूल का पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी है। लेकिन आप बिलेटेड हैप्पी बर्थडे संदेशों से अपने करीबी की नाराजगी को दूर कर सकते हैं।

Belated Happy Birthday

Belated Happy Birthday Wishes in Hindi

Belated Happy Birthday Wishes in Hindi: हम हर शुभ मौके पर एक दूसरे को विश करते हैं। बात जन्मदिन की हो तो मौका खास बन जाता है। लेकिन जिंदगी की आपाधापी में कई बार हम किसी अपने बेहद करीबी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भूल जाते हैं। जब आपको याद आता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। आप पछतावे और अफसोस में घिर जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्मदिन के ऐसे बेहतरीन शुभकामना संदेश जो आप बर्थडे बीतने के बाद भी भेज सकते हैं। ये शुभकामना संदेश इतने शानदार हैं कि पढ़ते ही सामने वाले की सारी नाराजगी छूमंतर हो जाएगी। यहां देखे बिलेटेड हेप्पी बर्थडे शायरी और शुभकामना संदेश:

तुम्हारे पास कोई तकलीफ न आए,

तुझको कोई कभी न रुलाए,

हर सफलता मिले तुम्हें,

देर से ही सही, तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे तुम्हारे जैसा भाई मिला। ऐसे भाई का जन्मदिन भूलने के लिए माफी चाहता हूं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरे भाई।

मेरी प्यारी बहन, दुनिया की हर खुशी तेरे कदमों में हो, तुम्हारा जन्मदिन भूल गया, इसके लिए माफी चाहता हूं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरी लाडली बहना।

तू मेरा जिगरी दोस्त है,

यारों का यार है,

तुझे बर्थडे विश करने में देर हो गई तो क्या,

पार्टी देने को तो अब भी तैयार है।

उगता सूरज दुआ दे आपको,

खिलता फूल महक दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,

देने वाला हर खुशी दे आपको।

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे डियर फ्रेंड।

आओ यार मिलकर सभी पार्टी कर लें,

छोड़ दो सारी चिंताएं,

बर्थडे तो चला गया,

देरी से जन्मदिन की शुभकामनाएं।

गलती हो गई मुझसे,

माफ कर देना मेरे भाई,

देरी से ही सही,

देता हूं तुम्हें जन्मदिन की बधाई।

भले ही इस बार जन्मदिन की शुभकामनाएं देरी से पहुंच रही है, लेकिन हमें उम्मीद है कि तुमने अपना बर्थडे खूब एंजॉय किया होगा। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त।

मुझे थोड़ी देर हो गई,

माफ कर देना मुझे,

हर बार मैं देरी करता,

मेरे लिए कोई नई बात नहीं।

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।

बर्थडे विश करने में देर हो गई मेरे भाई,

दो दिन बाद ही सही तुम्हें जन्मदिन की बधाई।

तुम्हारा हर दिन खुशियों से भरा रहे, तुम्हारी हर रात फूलों सी महकती रहे, तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां मिले। बर्थडे पर विश नहीं कर पाया। हैप्पी बिलेटेड बर्थडे मेरे दोस्त।

तुम्हारा जन्मदिन भूलना मेरी गलती नहीं है,

तुम्हारी त्वचा से तुम्हारी उम्र का पता ही नहीं चलता।

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरी भाई।

चांद से प्यारी चांदनी,

चांदनी से भी प्यारी रात,

रात से प्यारी जिंदगी,

और जिंदगी से भी प्यारे आप।

हैप्पी बर्थडे जीजा जी। सॉरी थोड़ा लेट हो गया।

हंसते रहें आप करोड़ों के बीच,

खिला रहे चेहरा लाखों के बीच,

आप भी ऐसे मुश्किलों से बचते रहें,

जैसे जीभ रहती है दांतों के बीच।

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरे यार।

आपकी सारी मन्नत पूरी हो,

अपनों से न कभी दूरी हो,

बर्थडे विश न करने के लिए माफी,

सच में, तुम मेरे लिए सबसे जरूरी हो।

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरी जान।

हर मुश्किल आसान हो,

हर पल में खुशियां हों,

ऐसे ही पूरा जीवन,

दुआओं में तेरा नाम हो।

देर से ही सही, पर आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।

हमें उम्मीद है कि आपका बर्थडे बहुत खास रहा होगा, जैसे कि आप हमारे लिए खास हैं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,

आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,

वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे डियर।

सूरज रोशनी लेकर आया,

चिड़ियों ने गीत गाया,

फूलों ने हंसकर बोला,

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन दो दिन पहले आया।

बिलेटेड हैप्पी बर्थडे।

मैंने आपको जन्मदिन पर इसलिए बधाई नहीं दी, क्योंकि मैं सारे जमाने की खुशियां आपके लिए बटोर रहा था। उम्मीद है कि आप नाराज नहीं होंगे। आपको जन्मदिन की बधाई।

जन्मदिन की नहीं दे पाए बधाई,

इस बात का है हमें मलाल,

पर दुआ है मेरी रब से,

आप हर हाल में रहो खुशहाल।

जन्मदिन में देरी पर ये शुभकामना संदेश भेज आप अपनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। आपका ये संदेश पढ़ सामने वाला सारे गिले शिकवे भूल जाएगा। आप इन शुभकमना संदेशों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी अपने करीबी तक पहुंचा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited