Belated Happy Birthday Wishes: गलती हो गई मुझसे माफ कर देना मेरे भाई, देरी से ही सही देता हूं जन्मदिन की बधाई, देखें 20+ Belated birthday Wishes in Hindi

Belated Happy Birthday Wishes: लोग रोजमर्रा की भागदौड़ इतने व्यस्त हो गए हैं कि कई बार अपनों को बर्थडे विश करना भी भूल जाते हैं। ऐसे में सामने वाले का नाराज होना तो लाजमी है। जब तक हमें अपनी भूल का पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी है। लेकिन आप बिलेटेड हैप्पी बर्थडे संदेशों से अपने करीबी की नाराजगी को दूर कर सकते हैं।

Belated Happy Birthday Wishes in Hindi

Belated Happy Birthday Wishes in Hindi: हम हर शुभ मौके पर एक दूसरे को विश करते हैं। बात जन्मदिन की हो तो मौका खास बन जाता है। लेकिन जिंदगी की आपाधापी में कई बार हम किसी अपने बेहद करीबी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भूल जाते हैं। जब आपको याद आता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। आप पछतावे और अफसोस में घिर जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्मदिन के ऐसे बेहतरीन शुभकामना संदेश जो आप बर्थडे बीतने के बाद भी भेज सकते हैं। ये शुभकामना संदेश इतने शानदार हैं कि पढ़ते ही सामने वाले की सारी नाराजगी छूमंतर हो जाएगी। यहां देखे बिलेटेड हेप्पी बर्थडे शायरी और शुभकामना संदेश:

तुम्हारे पास कोई तकलीफ न आए,

तुझको कोई कभी न रुलाए,

हर सफलता मिले तुम्हें,

देर से ही सही, तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे तुम्हारे जैसा भाई मिला। ऐसे भाई का जन्मदिन भूलने के लिए माफी चाहता हूं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरे भाई।

मेरी प्यारी बहन, दुनिया की हर खुशी तेरे कदमों में हो, तुम्हारा जन्मदिन भूल गया, इसके लिए माफी चाहता हूं। बिलेटेड हैप्पी बर्थडे मेरी लाडली बहना।

End Of Feed