स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है अलसी, इस तरह इस्तेमाल कर दिवाली पर दें करीना-कटरीना को टक्कर

अलसी के बीज ना केवल सेहत बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर अलसी के बीज चेहरे और बालों के लिए भी फायदेमंद है। अलसी चेहरे पर कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

benefits of alsi for skin

अलसी के बीज ना केवल सेहत बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर अलसी के बीज चेहरे और बालों के लिए भी फायदेमंद है। अलसी चेहरे पर कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है। अलसी के बीज स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करता है। अलसी के बीज के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से रिंकल्स की समस्या से भी निजात मिलता है।

झुर्रियां करे कम

अलसी के बीज में प्रोटीन, हेल्दी फैट और पॉलीफेनोल्स होता है जो स्किन को अंदर से ग्लोइंग बनाता है। ये कोलेजन को बूस्ट कर एजिंग के लक्षणों को कम करता है। इसके अलावा ये स्किन की झुर्रियों को कम करता है। इसके साथ ही ये स्किन टोन को लाइट करता है।

पिगमेंटेशन दूर करे

अलसी के बीज पिगमेंटेशन को दूर करने में सहायक है। इसे आप स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं। अलसी के बीज के इस्तेमाल से चेहरे की रंगत साफ होती है। ये चेहरे के पोर्स को खोलता है जिससे पिंपल और एक्ने जैसी समस्या नहीं होती है। ये चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इससे चेहरे की रंगत साफ होती है।

End Of Feed