Besan for skin care: गर्मियों में चेहरे पर जरूर लगाएं बेसन, इन समस्याओं से भी मिलेगा छुटकारा, जानें फेस पैक तैयार करने का तरीका

बेसन स्किन को साफ करता है और पोषण देने का काम करता है। बेसन का इस्तेमाल कर आप पिंपल और टैनिंग की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं।

Besan for skin care

Besan for skin care: गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होती हैं। धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से स्किन डल और चिपचिपी हो जाती है। इसलिए गर्मियों में स्किन का बेहद खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह बेसन का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बेसन स्किन को साफ करता है और पोषण देने का काम करता है। बेसन का इस्तेमाल कर आप पिंपल और टैनिंग की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको स्किन के लिए बेसन के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही हम आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका भी बताएंगे।

इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाए बेसन

डल स्किन

गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से स्किन डल और बेजान हो जाती है। सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणें चेहरे का निखार छीन लेती हैं। ऐसे में बेसन का इस्तेमाल कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए बेसन में दही और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। जब यह सूख जाए तब चेहरे को साफ पानी से धो लें।

मुंहासे करे दूर

धूल मिट्टी और पॉल्यूशन की वजह से चेहरे पर मुंहासे निकल जाते हैं। ये देखने में भद्दे तो लगते ही हैं और साथ ही खूबसूरती भी बिगाड़ देते हैं। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप खीरे और बेसन का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक खीरा को कद्दूकस करके, इसका रस निकाल लें। इसके बाद इस रस में बेसन मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को मुंहासे वाली जगह पर लगाएं। 30 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।

End Of Feed