स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने में कैसे फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

बदलते मौसम में स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी है। सर्दियों में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर सर्दियों में स्किन की सही देखभाल ना की जाए तो ये बेजान सी दिखने लगती है। अगर आप भी सर्दियों में स्किन को ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका।

How to use Multani Mitti

सर्दियों में स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। ठंड के मौसम में स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होने लगती है। ठंडी हवा की वजह से स्किन ड्राई होकर फटने लगती है। इस समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। सर्दियों में ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से भी लोग काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में सर्दियों में क्लींजिंग करना बेहद जरूरी होता है। क्लींजिंग से स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर होती है। स्किन की क्लींजिंग के लिए लोग फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं। आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी से चेहरा साफ करने के फायदे- Benefits of Cleansing Face with Multani Mitti in Winters in Hindi

मुंहासे की समस्या करे दूर

अगर आपके चेहरे पर पिंपल या मुंहासे होते हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में शहद और दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें।

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस

जिन स्किन ऑयली है वो चेहरे से एक्सट्रा ऑयल को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले।फिर इसमें आधा चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। जब ये हल्का हल्का सूख जाए तो चेहरे को धो लें।

End Of Feed