तेज धूप की वजह से झुलस गई है त्वचा, तो बेसन में मिलाकर लगाएं ये ठंडी चीज, दमक उठेगी त्वचा
स्किन की देखभाल के लिए बेसन का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन को ना केवल धूप की किरणों से बचाता है बल्कि स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। ऐसे में जानिए किस तरह घर पर इस फेस पैक को तैयार कर स्किन को पिंपल, एक्ने से बचा सकते हैं।

Besan or gram flour face pack
गर्मी में तेज धूप की वजह से स्किन का बुरा हाल रहता है। इस मौसम में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। धूप और पसीने की वजह से स्किन चिपचिपी हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल और एक्ने जैसी समस्या होने लहती है। साथ ही स्किन डल भी हो जाती है। वहीं गर्मियों में पसीने की वजह से स्किन पर रैशेज भी हो जाते हैं, जो स्किन को डैमेज कर देते हैं। ऐसे में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। स्किन केयर के लिए ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल बेस्ड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। फिर भी इस समस्या से छुटकरा नहीं मिल पाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल कर आप स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको स्किन की देखभाल के लिए बेसन फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप झुलसी त्वचा से भी छुटकारा पा सकते हैं। जानें फेस पैक बनाने और इस्तेमाल का सही तरीका।
स्किन की देखभाल के लिए बेसन
ऑयली स्किन की समस्या से परेशान लोग हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार बेसन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पिंपल और रेडनेस की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
बेसन और एलोवेरा जेल
चेहरे की गंदगी को अच्छी तरह से साफ करने के लिए आप बेसन और एलोवेरा जेल के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें और फिर उसमें फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। आधे घंटे के बाद चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरा दमक उठेगा।
बेसन और शहद
बेसन में शहद मिलाकर लगाने से झुलसी त्वचा से छुटकारा मिल सकता है। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए दो चम्मच बेसन में दो चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसमें 5-6 बूंद गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद इसे धो लें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

भगवान के भोग में क्यों जरूरी है जलेबी, कई समस्याओं का इलाज है इसकी मिठास, फायदे जान कहेंगे 2 जलेबी हो जाएं आज

History of Kachori: इस समाज को दिया जाता है कचौड़ियों की खोज करने का श्रेय, हर 100 Km पर मिलता है अलग टेस्ट

गर्मी में होगा ठंडक का ऐहसास, जब घर पर झटपट होगा फालूदा तैयार, नोट कर लें रेसिपी

घर की रसोई में रखी इन चीजों से तैयार करें हर्बल सनस्क्रीन, स्किन को डैमेज नहीं कर पाएगी सूरज की किरणें

Good Morning Wishes For Wife: बुधवार का दिन बन जाएगा खास, अपनी बेटर हाफ को भेजें ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग विशेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited