तेज धूप की वजह से झुलस गई है त्वचा, तो बेसन में मिलाकर लगाएं ये ठंडी चीज, दमक उठेगी त्वचा

स्किन की देखभाल के लिए बेसन का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये स्किन को ना केवल धूप की किरणों से बचाता है बल्कि स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। ऐसे में जानिए किस तरह घर पर इस फेस पैक को तैयार कर स्किन को पिंपल, एक्ने से बचा सकते हैं।

Besan or gram flour face pack

गर्मी में तेज धूप की वजह से स्किन का बुरा हाल रहता है। इस मौसम में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। धूप और पसीने की वजह से स्किन चिपचिपी हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल और एक्ने जैसी समस्या होने लहती है। साथ ही स्किन डल भी हो जाती है। वहीं गर्मियों में पसीने की वजह से स्किन पर रैशेज भी हो जाते हैं, जो स्किन को डैमेज कर देते हैं। ऐसे में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। स्किन केयर के लिए ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल बेस्ड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। फिर भी इस समस्या से छुटकरा नहीं मिल पाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल कर आप स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको स्किन की देखभाल के लिए बेसन फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप झुलसी त्वचा से भी छुटकारा पा सकते हैं। जानें फेस पैक बनाने और इस्तेमाल का सही तरीका।

स्किन की देखभाल के लिए बेसन

ऑयली स्किन की समस्या से परेशान लोग हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार बेसन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पिंपल और रेडनेस की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

बेसन और एलोवेरा जेल

चेहरे की गंदगी को अच्छी तरह से साफ करने के लिए आप बेसन और एलोवेरा जेल के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें और फिर उसमें फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। आधे घंटे के बाद चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरा दमक उठेगा।

End Of Feed