Besan Roti recipe: गेहूं छोड़ लंच में बनाएं हरियाणा की स्पेशल बेसन रोटी, स्वाद संग सेहत भी होगी दुरुस्त नोट करें रेसिपी

Besan roti recipe in hindi (बेसन रोटी रेसिपी): शानदार लंच बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन गेहूं की रोटी खाने का मन है तो ऐसे में हरियाणा की गलियों से निकली स्पेशल बेसन रोटी आपकी मील में चार चांद लगा सकती है। हिंदी में देखें सब्जी, दाल, साग संग खाने के लिए लजीज बेसन की रोटी की आसान रेसिपी।

Besan roti recipe in hindi haryana ki besan wali roti tortilla kaise banaye gol roti recipe

Haryana special besan roti recipe in hindi, हरियाणा की बेसन रोटी रेसिपी: घर पर हैं और लंच में कुछ देसी इंडियन बनाने का मन है, लेकिन दाल सब्जी संग खाने के लिए गेहूं की रोटी नहीं बनानी, तो ऐसे में हरियाणा की स्पेशल बेसन रोटी बनाना एकदम बेस्ट हो सकता है। जो स्वाद में भी बढ़िया है, और सेहत के लिए भी चमत्कारी साबित हो सकती है। स्वादिष्ट बेसन की रोटी को आप लहसुन की चटनी, साग, दाल संग लगा लगाकर खूब स्वाद लेकर खा सकते हैं। लंच के लिए ये वाली रेसिपी एकदम जबरदस्त है, इसलिए झटपट नोट करें और आज ही बना डाले बढ़िया बेसन की रोटी -

Besan ki roti ki recipe

सामग्री

एक कप बेसन

आधा कप गेहूं का आटा

एक चुटकी हींग

आधा कप बारीक कटे प्याज

एक कटी हुई हरी मिर्च

कटा हुआ हरा धनिया

पानी

नमक

बेसन रोटी की विधि

  • बेसन की रोटी बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना रोटी का आटा गूंथ लेना होगा। इसे गेहूं के आटे से थोड़ा अलग ढंग से गूंथना होगा।
  • बेसन की रोटी के लिए आप एक बड़ा सा कटोरा लेना है और उसमें पहले बेसन का आटा और फिर गेहूं का आटा डालना होगा। अब आटे के साथ नमक, जीरा, हरी मिर्च, धनिया, प्याज, हींग भी मिला दें। फिर हल्का सा पानी डालते हुए आपको मुलायम आटा गूंथ लेना है।
  • मुलायम आटा गूंथ लें फिर आपको कुछ देर के लिए उसे सेट होने के लिए फ्रिज में या किचन में ही कहीं सेट होने के लिए रख देना होगा।
  • अब आटे की लोई बना लें और गोल गोल बेल लें।
  • तवे पर अच्छे से घी तेल लगाकर अपनी गोल गोल फूली हुई रोटियां सेक लें और गरमा गरम देसी घी या मक्खन लगाकर खूब एन्जॉय करें।
ये स्वादिष्ट रोटियां आप लहसुन की तीखी चटनी, सरसों का साग, दाल या किसी भी सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं। बेशक बहुत ही बेहतरीन स्वाद आएगा, जो बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब भाएगी।
End Of Feed