Best 45 New year 2024 Wishes: क्यों मनाया जाता है न्यू ईयर?, प्रियजनों को भेजें हैप्पी न्यू ईयर विशेज, हैप्पी न्यू ईयर मैसेजेस, हैप्पी न्यू कोट्स, हैप्पी न्यू ईयर फोटो, हैप्पी न्यू ईयर शायरी
Best 45 New year 2024 wishes: हर किसी की यही ख्वाहिश रहती है कि नया साल बाकि बीते सालों से बेहतरीन और शानदार हो। नए साल पर लोग नए संकल्प लेते हैं और अपने गोल्स सेट करते हैं। अलग अलग लोग नए साल का जश्न अलग अलग तरीके से मनाते हैं। इस खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं।
Happy New year 2024
Best 45 New year 2024 wishes: नया साल 2024 (Happy New Year 2024) बेहद करीब है। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं। नया साल हर किसी के लिए नई आशाएं और नई उम्मीदें लेकर आता है। हर किसी की यही ख्वाहिश रहती है कि नया साल बाकि बीते सालों से बेहतरीन और शानदार हो। नए साल पर लोग नए संकल्प लेते हैं और अपने गोल्स सेट करते हैं। अलग अलग लोग नए साल का जश्न अलग अलग तरीके से मनाते हैं। कुछ लोग घर पर रहकर पार्टियां करते हैं तो कुछ लोग बाहर क्लबों और लाउंज में पार्टी करना पसंद करते हैं। वहीं नए साल के मौके पर एक-दूसरे को बधाई देने का चलन बहुत पुराना। कोई गले लगकर हैप्पी न्यू ईयर बोलता है, तो कोई अपने बड़ो का आशीर्वाद लेकर नए साल का स्वागत करता है। दूर बैठे लोग एक दूसरे को मोबाईल पर शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर परिवार वालों को, दोस्तों को, रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां देखें हैप्पी न्यू ईयर कोट्स, हैप्पी न्यू ईयर शायरी, हैप्पी न्यू ईयर विशेज, हैप्पी न्यू ईयर कोट्स।
1. खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!
2. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
3. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
4. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
6. साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,
लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा।
इसमें कभी कमी नहीं आएगी,
उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा।
हैप्पी न्यू ईयर
7. इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
8. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
9. सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
10. कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!!
हैप्पी न्यू ईयर
11. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं।
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
हैप्पी न्यू ईयर
12. हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले,
पूरे परिवार को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकमनाएं देते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर
13. हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करेंगे,
फर्क नहीं पड़ता नया दिन और नया साल!
14. नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया।
15. फिर से नया साल आ गया हंसते हंसते लो हमने,
आपको नया साल Wishes किया नमस्ते नमस्ते।
16. खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं।
17. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2024 का साल।
18. जनवरी गई, फरवरी गई,
गये सारे त्योहार।
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल।
हैप्पी न्यू ईयर
19. हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
हैप्पी न्यू ईयर
20. कोई हार गया कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया
नव वर्ष की शुभकामनाएं
21. सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना।
न्यू ईयर की शुभकामनाएं
22. मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह,
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है।
हैप्पी न्यू ईयर
23. अपने दिल को कल की आशाओं से और
अपने मन को कल की यादों से भर दें
आप को न्यू ईयर की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर
24. फरिश्ता बनके कोई आएगा
सारी उम्मीदें तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
गिफ्ट खुशियों को दे जाएगा
न्यू ईयर की शुभकामनाएं
25. हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
हैप्पी न्यू ईयर
26. मैं चाहता हूं कि आप अपने दिल के
करीब के लोगों के साथ अपना समय
बिताएं, एक अदभूत और अच्छे न्यू ईयर की शुभकामनाएं।
27. भूल जाओ बीता हुआ कल दिल में बसा लो,
आने वाली पल खुशियां लेकर आएगा,
आने वाला कल Happy New Year!
28. दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से,
पहले खुशी को गम से पहले और आप को सबसे।
से पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
29. नया वर्ष नई उम्मीद नए विचार नई,
उमंग नईशुरुआत भगवान करे,
आपका हर सपना हकीकत बन जाए।
30. हर साल कुछ देके जाता है,
हर नया साल कुछ लेके आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाए।
31. इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन,
और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशें नफरत मिट,
जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
32. बीत गया जो साल भूल जाए इस नए साल को,
गले लगायेकरते है हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सरे सपने पुरे हो आपके।
33. नए साल की आने वाली हर शाम सिर्फ,
तेरे ही नाम,होगी चाहत की एक अलग,
मुकाम, करेंगे मोहब्बत तुमसे सुबह शाम।
34. दिन को रात से पहले चांद को सितारों,
से पहले दिल को धड़कन से पहले और,
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।
35. नया सवेरा नयी किरण के साथ…नया दिन एक,
प्यारी सी मुस्कान के साथ आपको नव वर्ष की,
हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी दुआओं के साथ।
36. चांद को हो चांदनी मुबारक आसमान को हो,
सितारे मुबारकऔर हमारी तरफ से आपको हो।
यह नया साल मुबारक।
37. नए साल के नए संकल्प हो उम्मीदें सभी पूरी हो,
पूरे साल झोली खाली न हो आपके सपने सभी पूरे हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
38. हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा,
हमारी शुभकामनाएं कबूल कीजिए नए साल की,
वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा।
39. नए साल के पहले दिन की आपको,
बहुत बहुत शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर फॉर यू।
40. दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर,
मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे,
क्योंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें खुशी दे जाती है।
41. आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
नववर्ष की शुभकामनाएं
42. आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
43. सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन,
सितारों सा झिलमिलाए आपका आंगन,
इन्ही दुआओ के साथ,
आपको नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं।
44. सफलता मिलती रहे आपको जीवन की हर राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको।
45. रात का चांद सलाम करे आपको,
परियों की आवाज अदाब करे आपको,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा ,
नव वर्ष के हर पल में खुश रखे आपको ।
46. नव वर्ष का पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं।
47. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।
नए साल की ढेर सारी बधाई
48. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
49. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है ।
नया साल मुबारक हो
50. स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
नए साल की ढेर सारी बधाई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Romantic Good Night Quotes: अपने लव पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेजेस के साथ करें गुड नाईट
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited