Homemade Face Mask: घर पर ऐसे बनाएं पार्लर वाले फेस मास्क, सर्दियों में भी बेजान नहीं होगी स्किन
Homemade face mask (बेस्ट फेस मास्क कौन से हैं): सर्दियों में स्किन काफी रूखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में बेहतरीन ग्लो के लिए घर पर ही आप नेचुरल हेल्दी चीजों का इस्तेमाल कर बेहतरीन फेस मास्क बना सकते हैं। देखें घर पर हल्दी, दही, शहद का फैस मास्क या उबटन कैसे बनाएं।
Best 5 homemade face mask winter rough dry skin natural face pack honey turmeric curd benefits for skin
Homemade face mask : सर्दियों के मौसम में स्किन फटने से लेकर रूखी होने की शिकायत काफी परेशान करती है। ऐसे में मुलायम, ग्लो करती त्वचा के लिए अक्सर हम महंगी क्रीम्स तो बाजार वाले फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बता दें कि, आप घर पर बेहतरीन नतीजे के लिए किचन में मौजूद चीजों को यूज कर बढ़िया विंटर स्पेशल फेस मास्क बना सकते हैं। यहां देखें होममेड फेस मास्क, घर पर फेस मास्क उबटन कैसे बनाएं।
Best 5 Homemade Face Mask
केला और शहद
त्वचा को दुरुस्त करने के लिए केला बेहतरीन ऑप्शन होता है, केले में विटामिन बी 6, विटामिन सी, विटामिन ए तो पोटेशियम भी भरपूर मात्रा में होता है। वहीं शहद में भी एंटी बैक्टीरियल तो एंटी ऑक्सीडेंट वाले गुण होते हैं। बेहतरीन फेस मास्क के लिए आपको एक केला, आधा चम्मच शहद, दही और हल्दी का पेस्ट बनाना होगा। आप इसको करीब 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और असर देखें।
ओट्स और दही
शानदार स्क्रब बनाने के लिए आप ओट्स को शहद और एक चम्मच दही या ग्रीक योगर्ट में मिलाकर करीब 10 से 15 मिनट के लिए अच्छे से लगा लें और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें। इस पेस्ट से आपकी स्किन ग्लो करेगी, मुलायम और कूल हो जाएगी।
हल्दी पेस्ट
चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए आप हल्दी वाला रामबाण पेस्ट बनाकर चेहरे पर मल सकते हैं। शानदार हल्दी पेस्ट या उबटन बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी और एक चम्म पानी डालकर अच्छे घोल लें। और बस 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को अच्छे से चेहरे और गले पर लगा लें।
कॉफी फेस मास्क
कॉफी वाला फेस मास्क भी बहुत रामबाण होता है। आपको इसे बनाने के लिए एक से दो चम्मच कॉफी पाउडर को नारियल तेल और पानी में मिलाकर होगा। और अच्छे से मिक्स करके इसे थोड़ी देर के लिए चेहरे पर अच्छे से मल लें। इससे आपके चेहरे के पोर्स, डेड स्किन दूर हो जाएगी।
शक्कर वाला स्क्रब
आप नेचुरल ग्लो वाली स्किन के लिए दो चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच शक्कर ड़ालकर गोल गोल घोल लें। अच्छा गाढ़ा पेस्ट बनने में बाद उसे 5-10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें और फिर हल्के गर्म पानी धो लें। इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट होगी और अंदर से ग्लो करने लगेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited