Best 5 Saree for Summer: गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये 5 साड़ियां, तीसरी वाली तो हर औरत की अलमारी में होनी ही चाहिए
Best 5 Saree for Summer (गर्मियों के लिए 5 बेस्ट साड़ी डिजाइन): गर्मियों का मौसम आने वाला है, और ऐसे में खास लाइट और कमफर्टेबल फैब्रिक वाली साड़ी पहनना जरूरी है। यहां देखें गर्मियों में पहनने के लिए 5 बेस्ट साड़ी डिजाइन्स, जो हर महिला की अलमारी में होनी ही चाहिए।

Best 5 Saree design to wear in summer
Best 5 Saree for Summer (गर्मियों के लिए 5 बेस्ट साड़ी डिजाइन): हल्की गर्मी वाला मौसम शुरु हो चुका है, और आती हुई इस गर्मी के मौसम में वॉर्डरोब में बदलाव की जरूरत महसूस होने लगती है। ऐसे में साड़ी पहनने वाली महिलाओं के लिए ये सवाल काफी अहम हो जाता है कि गर्मियों में कौन सी साड़ी सबसे ज्यादा लाइट वेट, कम्फर्टेबल और स्टाइलिश होगी न केवल ये बल्कि आपके स्टाइल स्टेटमेंट को भी बरकरार रखेगा।। ऐसे में हर महिला की अलमारी में ये वाली साड़ी डिजाइन होनी ही चाहिए। तो इस समर सीजन में इन ट्रेंडी और कम्फर्टेबल साड़ियों को ट्राई करें और अपने लुक को और भी खास बनाएं। येां देखें गर्मियों में कौन सी साड़ी पहनना सबसे ज्यादा बेस्ट हो सकता है, जो कम्फर्टेबल और ट्रेंडी हो।
Best Summer Saree Design
1. कॉटन साड़ी: कम्फर्ट और एलिगेंस का बेस्ट कॉम्बिनेशन
कॉटन साड़ी गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है। ये लाइट वेट, कम्फर्टेबल और स्किन फ्रेंडली होती है। इसे पहनकर आप पूरे दिन आराम से अपना काम कर सकती हैं। इस सीजन में हल्के रंग जैसे पेस्टल शेड्स, व्हाइट, मिंट ग्रीन और लैवेंडर कलर की कॉटन साड़ियां खासी पॉपुलर हैं। इन्हें एम्ब्रॉयडरी या प्रिंट्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है।
2. लिनेन साड़ी: एथनिक लुक के लिए परफेक्ट
लिनेन फैब्रिक भी गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन माना जाता है। ये न सिर्फ हल्का होता है, बल्कि इसकी टेक्सचर्ड फिनिश आपके लुक को और भी एथनिक और क्लासी बना देती है। लिनन साड़ियां ज्यादातर सॉलिड कलर्स में आती हैं, जिन्हें आप मिनिमलिस्ट ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
3. मलमल साड़ी: हल्की और एयरी
मलमल यानि सिल्क की साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए बेहद हल्की और हवादार होती है। ये फैब्रिक न सिर्फ कूल और कम्फर्टेबल होता है, बल्कि इसे ड्रेप करना भी आसान होता है। मलमल साड़ियों को फ्लोरल प्रिंट्स या ज्योमेट्रिक डिज़ाइन्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये साड़ी पार्टीज़ और कैजुअल दोनों तरह के ऑकेजन्स के लिए परफेक्ट है।
4. चिकनकारी साड़ी: ट्रेडिशनल टच के साथ एलिगेंस
चिकनकारी वर्क वाली साड़ियां गर्मियों में खासी पसंद की जाती हैं। ये न सिर्फ हल्की होती हैं, बल्कि इनकी एम्ब्रॉयडरी आपके लुक में एक ट्रेडिशनल टच जोड़ देती है। चिकनकारी साड़ियों को हल्के रंगों जैसे पीच, पाउडर ब्लू और ऑफ-व्हाइट में ट्राई कर सकती हैं।
5. जॉर्जेट साड़ी: ग्लैमरस लुक के लिए
अगर आप किसी शादी या पार्टी में जाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो जॉर्जेट साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। ये हल्की और फ्लोइंग होती है, जो गर्मियों में पहनने के लिए आरामदायक होती है। जॉर्जेट साड़ियों को हल्के शेड्स और मेटैलिक वर्क के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसी के साथ साथ आप टिशू और ऑर्गेंजा वाली साड़ियां भी गर्मियों के मौसम में ट्राई कर सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

Leg Mehndi Designs: सावन में मोरनी बनकर घूमती हैं लड़कियां, पैरों में लगाती हैं ऐसी सुंदर-सुंदर मेहंदी, देखें Foot Mehndi Design Photo

Evening Snacks Dabeli Recipe: चटपटी चटनी के साथ ऐसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल दाबेली, नोट करें दाबेली रेसिपी इन हिंदी

पेट हर वक्त रहता है गड़बड़, तो आज से शुरू कर दें मलासन वॉक, हमेशा फिट एंट फाइन रहेगा Stomach

कोहनी का कालापन कुछ ही दिनों में होगा दूर, आज ही अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

टीनएज बच्चों के चेहरे पर हो रहे खूब पिंपल्स? तो रोजाना करें ये 5 आसान काम, बेदाग हो जाएगी स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited