Best Chaniya Choli Market: नवरात्रि के लिए यहां से खरीदें बेस्ट चनिया चोली.. देखें बेस्ट मार्केट्स की पूरी लिस्ट

Best Chaniya Choli Market (चनिया चोली कहां से खरीदें): नवरात्रि की डांडिया नाइट के लिए कोई बहुत ही शानदार लुक वाला चनिया चोली लेना है। तो चनिया चोली शॉपिंग के लिए ये वाले मार्केट्स एकदम ही बेस्ट हैं। देखें सूरत, अहमदाबाद से लेकर दिल्ली, मुंबई में लहंगा चोली शॉपिंग कहां से करें।

Best Chaniya Choli Market, Best lehenga market, Chaniya Choli Market ahemdabad delhi

Best Chaniya Choli Market for Navratri

Best Chaniya Choli Market (चनिया चोली कहां से खरीदें): नवरात्रि 2024 के लिए एकदम शानदार सी और लेटेस्ट डिजाइन की चनिया चोली की शॉपिंग करनी है, तो फिर तो आपके लिए ये वाले मार्केट्स बेस्ट हो सकते हैं। जहां आपको कम दामों में घाघरा चोली तो लहंगों की एकदम ट्रेंडिंग डिजाइन्स देखने को मिलेंगी। न केवल लेटेस्ट डिजाइन की चनिया चोली बल्कि इन सारे ही शॉपिंग मार्केट्स में आप नवरात्रि की स्पेशल ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी भी ले सकते हैं। तो अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए बाकि सारी एक्सेसरीज भी ले सकते हैं। देखें भारत में आपको बेस्ट चनिया चोली कहां मिलेंगी, चनिया चोली कहां से खरीदें तो नवरात्रि के लिए बेस्ट शॉपिंग मार्केट कौन से हैं।

Best Cheap Chaniya Choli Lehenga Shopping Market For Navratri 2024

लॉ गार्डन मार्केट, अहमदाबाद

अगर आपको नवरात्रि के लिए चनिया चोली लेनी है या फिर शादी पार्टी के लिए देसी विदेशी किसी भी तरह के कपड़ों की शॉपिंग करनी है। तो अहमदाबाद का लॉ गार्डन मार्केट सबसे अच्छा है। अहमदाबाद के इस मार्केट में शॉपिंग करने बहुत दूर दूर से लोग आते हैं।

चांदनी चौक, दिल्ली

दिल्ली का चांदनी चौक भी नवरात्रि के लहंगे की शॉपिंग करने के लिए एकदम ही बेस्ट हो सकता है। चांदनी चौक की हर गली में आपको बहुत ही अलग अलग तो देसी ट्रेडिशनल लुक के लहंगों की बहुत ही शानदार वैराइटी मिल जाएगी।

क्रॉफोर्ड मार्केट, मुंबई

गुजरात जैसे चनिया चोली की शॉपिंग आप मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट तो ज़वेरी बाजार या बुलेश्वर मार्केट में भी कर सकते हैं। इन सारे ही मार्केट्स में आपको लहंगा चोली का एकदम शानदार कलेक्शन देखने को मिलेगा। साथ ही साथ यही से आप नवरात्रि की स्पेशल ज्वेलरी भी ले सकते हैं।

शनिवारी मार्केट, सूरत

सूरत में भी बहुत ही सस्ते दाम में शानदार सी चनिया चोली की शॉपिंग की जा सकती है। आप यहां के शनिवारी मार्केट, सहारा दरवाज़ा, ओल्ड बॉम्बे मार्केट तो बरोड़ा बाजार जैसे शॉपिंग मार्केट से शानदार कपड़ों की खरीदी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited