Best Curry In the World: दुनिया की बेस्ट Curry में भारत की ये डिश, लाजवाब स्वाद के दीवाने हुए लोग
Best Curry In The World: आपको शायद ही पता होगी कि दुनिया की बेस्ट करी की लिस्ट में शाही पनीर ने पांचवे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। इसे टॉप 5 में शामिल किया गया है। वहीं कीमा को 10वें स्थान पर और दाल को 31वें पायदान पर रखा गया है।
Best Curry In the World: शाही पनीर टॉप 5 की लिस्ट में शामिल
Most Popular Curry In The World: जब भी शाकाहारी भोजन की बात की जाती है, तो सबसे पहले शाही पनीर का नाम लिया (Best Indian Curry) जाता है। शाही पनीर का नाम आते ही आपके मुंह में भी पानी आ गया होगा। इसका खट्टा मीठा व तीखा मसालेदार स्वाद लगभग हर किसी को पसंद (Best Curry Recipe) होता है। शादी हो या पार्टी बिना शाही पनीर के खाने का स्वाद फीका रहता है। दोपहर का लंच हो या फिर शाम का खाना शाही पनीर खाने की रंगत बढ़ा देता है। गरमा गर्म नान के साथ शाही पनीर मिल जाए, तो फिर क्या कहना।
वहीं आपको बता दें ये मसालेदार सब्जी अब ना केवल भारत तक सीमित रह गई है, बल्कि इसने दुनियाभर में अपना परचम बुलंद कर दिया है। जी हां अब यह डिश दुनियाभर में मशहूर हो गई है और लोग इसे खाना बेहद पसंद कर रहे हैं। आपको शायद ही पता होगा कि शाही पनीर को पॉपुलर फूड गाइड टेस्ट एटलस ने सर्वश्रेष्ठ रेटेड स्टू करी की लिस्ट में पांचवे नंबर पर शामिल किया है, जिसे लगभग हर घर में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
शाही पनीर के साथ ये डिश भी टॉप पर
फूड गाइड टेस्ट एटलस की लिस्ट में शाही पनीर को 4.7 की रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर शामिल किया गया है। इससे साफ होता है कि, शाही पनी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिश है। वहीं 4.6 की रेटिंग के साथ कीमा को रखा गया है, 16 वें स्थान पर चिकन कोरमा है। जबकि 26वें नंबर पर दाल और 39वें पायदान पर 4.4 की रेटिंग के साथ पाव भाजी को शामिल किया गया है। बता दें इससे पहले बीते कुछ दिन पहले दुनिया की बेस्ट सैंडविच की सूची में 13वें स्थान पर वड़ा पाव को शामिल किया गया था।
पहले स्थान पर थाइलैंड की डिश
इस लिस्ट में पहले नंबर पर थाईलैंड की फेनांग करी को शामिलकिया गया है। इस थाइलैंड के साथ दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर जापान की फेवरेट डिश करी Kare है, जिसे 4.7व की रेटिंग दी गई है। वहीं तीसरे स्थान पर सिग्नेचर डिश Sichuan Hot Pot और वियतनामी डिश स्टू को चौथे नबर पर रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited