पंखा या कूलर भी देने लगेगा AC जैसी ठंडी हवा, देखें शानदार कूलिंग के लिए ये Summer Hack

How to make fan/Cooler work like AC at Home: गर्मियों का मौसम आ चुका है, ऐसे में अगर आप भी चुभती जलती गर्मी से परेशान हैं। तो ठंडी हवा के लिए एसी लगाकर अपना खर्चें में इजाफा करने के बजाय आप पुराने कूलर या पंखे को भी एसी जैसा ठंडी हवा फैंकने वाला बना सकते हैं। यहां देखें कैसे आपका पंखा या कूलर गर्मियों में एसी जैसी हवा दे सकता है।

Summer cooling hacks, how to increase fan speed, how can cooler work like AC

Best DIY summer hack to increase fan or cooler speed at home see how to get ac like cooling in summer

How to make fan/Cooler work like AC at Home: गर्मियों के मौसम की ज़ोरो शोरो से शुरुआत हो चुकी है, वहीं अगर इस चुभती जलती गर्मी में ठंडी हवा का ज़रा सा कतरा भी मिल जाए, तो मज़ा आ जाता है। हालांकि गर्मी की छुट्टी करने के लिए जब आप नया-नया कूलर या तेज़ स्पीड वाला पंखा लाते हैं, तो कुछ समय बाद उसका असर अपने आप ही कम होने लगता है। अगर आपका पंखा या कूलर भी इस कड़ाके की गर्मी से बचाव नहीं कर पा रहा है, तो AC जैसी हवा के लिए आप घर पर ही शानदार जुगाड़ कर सकते हैं। जिससे आपका पंखा या कूलर फिर से ठंडी ठंडी हवा फैंकने लगेगा।

अगर आप भी AC के बिना इन गर्मियों में गुज़ारा करने की जद्दोजहद कर रहे हैं, तो एसे में ये समर हैक आपके बड़े ही काम का हो सकता है। जिससे आपको एसी लगवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, तथा आप कम खर्च में गर्मियों में सर्दी का आनंद ले सकेंगे। इसी के साथ और खास बात ये है कि, आप घर पर ही अपने पंखे या कूलर में मामूली सी मशीन फिट करके और छोटे-मोटे फेर बदल करके कूलर/पंखे को AC बना सकते हैं। यहां देखें पंखे अथवा कूलर की स्पीड तेज़ करने के लिए शानदार DIY समर हैक, जिससे सही तरीके से फॉलो कर आपको गर्मियों की छुट्टी कर सकते हैं।

How to increase Cooler fan Speed, कूलर की हवा तेज़ कैसे करें कंडेंसर की करें मरम्मत

अगर आपका कूलर भी कम हवा दे रहा है, तो जान लीजिए कि ऐसा कंडेंसर खराब होने के कारण हो सकता है। वहीं जब आप अपने कूलर में लगा कंडेंसर बदल देंगे, तो अपने आप ही आपका कूलर एसी जैसा असर करने लगेगा। कूलर या पंखे का कंडेंसर आप खुद ही घर पर बड़ी आसानी के साथ फिट या ठीक कर सकते हैं। ये कंडेंसर आपको मार्केट में मात्र 120 से 500 रुपये के बीच में मिल जाएगा आप इसे बिना मेहनत के ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

धूल मिट्टी जमा न होने दें

कूलर के पंखे में धूल-मिट्टी जमने के कारण भी गर्म या कम हवा आने लगती है। इसलिए समय समय पर पंखे और कंसेंडर की सफाई करते रहना बहुत असरदार हो सकता है।

सही जगह पर रखें कूलर

कूलर से एसी जैसी हवा पाने के लिए कूलर को सही जगह पर रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। कूलर पानी की मदद से ठंडी हवा बाहर फैंकता है, इसलिए अगर कूलर के उपयोग से कमरे को बहुत ठंडा करना है तो फिर उसे खिड़की या किसी तरह के वेंटीलेशन के सामने ही रखें। इससे गर्म हवा बाहर निकलेगी और ठंडी हवा आपके कमर में फैल जाएगी।

कूलर में बर्फ डाल दें

कूलर से बहुत ठंडी हवा खाना चाहते हैं, तो पानी के साथ साथ आप कूलर में बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं। इससे कूलर की जाली और ठंडी हो जाएगी, और आप ज्यादा देर तक ठंडी हवा का लुत्फ उठा पाएंगे।

पंखे की स्पीड बढ़ाए

गर्मी की छुट्टी करने के लिए पंखे की स्पीड बढ़ाना असरदार हो सकता है, आप पंखे की गति तेज करने के लिए पंखे की ब्लेड के आगे वाले हिस्से को गीले कपड़े से साफ करके तेज़ बना सकते हैं। हालांकि ब्लेड को आपको बहुत ही धीमे और हल्के हाथ से साफ करना होगा, तभी सकारात्मक असर पड़ेगा।

पंखे की मोटर को ठंडा करें

पंखा गर्म हवा तब देता है, जब पंखे की मोटर ज्यादा देर चल चल के गर्म हो जाती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं, कि आपका पंखा भी एसी जैसी ठंडी हवा दें, तो पंखे को संतुलित तरीके से चलाए। यानी कि जब जरूरत न हो तब पंखा बंद कर दें, ताकि मोटर फिर से ठंडी हो जाए और वापस चलाने पर आपको ठंडी हवा दें।

Table Fan को AC बनाने का आसान तरीकाघर पर अगर आप टेबल फैन से एसी जैसी हवा चाहते हैं, तो ये आसान सा DIY नुस्खा आपके लिए काफी काम का हो सकता है। जिसकी मदद से आप गर्मियों की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं, और ठंडी हवा में दिन-रात गुजार सकते हैं।

  • डिस्पोजेबल बॉटल लें और उसमें 3 चम्मच नमक डाल दें और फिर बॉटल का ढक्कन लगाकर बॉटल को अच्छे से हिला लें।
  • इसके बाद सभी बॉटलों को फ्रिजर में रखकर अच्छे से जमा लें।
  • अब अपनी बर्फ जमी हुई बॉटलों को टेबल फैन से करीब 6 इंच की दूरी पर रख दें।
  • इस तरह से पंखे की हवा जब बर्फ जमी हुई बोतलों पर पड़ेगी, तो आपको बहुत ठंडी हवा का एहसास होगा।
  • और बस आपका देसी जुगाड़ वाला एसी तैयार है, ये प्रक्रिया टेबल फैन या बॉक्स फैन पर बेहतरीन तरीके से काम करती है हालांकि आप इसे किसी भी पंखे के साथ ट्राई कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited