पंखा या कूलर भी देने लगेगा AC जैसी ठंडी हवा, देखें शानदार कूलिंग के लिए ये Summer Hack

How to make fan/Cooler work like AC at Home: गर्मियों का मौसम आ चुका है, ऐसे में अगर आप भी चुभती जलती गर्मी से परेशान हैं। तो ठंडी हवा के लिए एसी लगाकर अपना खर्चें में इजाफा करने के बजाय आप पुराने कूलर या पंखे को भी एसी जैसा ठंडी हवा फैंकने वाला बना सकते हैं। यहां देखें कैसे आपका पंखा या कूलर गर्मियों में एसी जैसी हवा दे सकता है।

Best DIY summer hack to increase fan or cooler speed at home see how to get ac like cooling in summer

How to make fan/Cooler work like AC at Home: गर्मियों के मौसम की ज़ोरो शोरो से शुरुआत हो चुकी है, वहीं अगर इस चुभती जलती गर्मी में ठंडी हवा का ज़रा सा कतरा भी मिल जाए, तो मज़ा आ जाता है। हालांकि गर्मी की छुट्टी करने के लिए जब आप नया-नया कूलर या तेज़ स्पीड वाला पंखा लाते हैं, तो कुछ समय बाद उसका असर अपने आप ही कम होने लगता है। अगर आपका पंखा या कूलर भी इस कड़ाके की गर्मी से बचाव नहीं कर पा रहा है, तो AC जैसी हवा के लिए आप घर पर ही शानदार जुगाड़ कर सकते हैं। जिससे आपका पंखा या कूलर फिर से ठंडी ठंडी हवा फैंकने लगेगा।

अगर आप भी AC के बिना इन गर्मियों में गुज़ारा करने की जद्दोजहद कर रहे हैं, तो एसे में ये समर हैक आपके बड़े ही काम का हो सकता है। जिससे आपको एसी लगवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, तथा आप कम खर्च में गर्मियों में सर्दी का आनंद ले सकेंगे। इसी के साथ और खास बात ये है कि, आप घर पर ही अपने पंखे या कूलर में मामूली सी मशीन फिट करके और छोटे-मोटे फेर बदल करके कूलर/पंखे को AC बना सकते हैं। यहां देखें पंखे अथवा कूलर की स्पीड तेज़ करने के लिए शानदार DIY समर हैक, जिससे सही तरीके से फॉलो कर आपको गर्मियों की छुट्टी कर सकते हैं।

How to increase Cooler fan Speed, कूलर की हवा तेज़ कैसे करें कंडेंसर की करें मरम्मत

अगर आपका कूलर भी कम हवा दे रहा है, तो जान लीजिए कि ऐसा कंडेंसर खराब होने के कारण हो सकता है। वहीं जब आप अपने कूलर में लगा कंडेंसर बदल देंगे, तो अपने आप ही आपका कूलर एसी जैसा असर करने लगेगा। कूलर या पंखे का कंडेंसर आप खुद ही घर पर बड़ी आसानी के साथ फिट या ठीक कर सकते हैं। ये कंडेंसर आपको मार्केट में मात्र 120 से 500 रुपये के बीच में मिल जाएगा आप इसे बिना मेहनत के ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

End Of Feed