Best Dussehra 2023 Mela in Delhi: दिल्ली में लें रावण दहन का भरपूर आनंद, एनसीआर वाले विजिटे करें बेस्ट दशहरा मेला

Best Dussehra Mela in Delhi (दिल्ली में दशहरा मेला): अधर्म पर धर्म की जीत का जश्न मनाता दशहरे का त्योहार अपने साथ साथ सनातनियों के लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आता है। इन्हीं खुशियों को परिवार संग दुगना करने के लिए दिल्ली नोएडा वालों के लिए एनसीआर के आस पास वाले ये मेले एकदम जबरदस्त हो सकते हैं। देखें दिल्ली में रावण दहन, दिल्ली में दशहरा मेला कहां है।

Best dussehra mela in delhi 2023 ravan dahan vijayadashmi best dussehra festival mela delhi ncr noida ghaziabad

Dussehra Mela 2023 in Delhi NCR: राम-सीता के मिलन की मधुरबेला का प्रमाण और सत्य की असत्य पर जीत का जश्न अंकित करता दशहरा देश भर में हर जगह बहुत ही जोरों शोरों से मनाया जाता है। नवरात्रि खत्म होते ही विजयादशमी की धूम समां बांध देती हैं, ऐसे में परिवार संग त्योहार की खुशियां दुगनी करने के लिए दिल्ली वालों के लिए दशहरे के ये मेले एकदम बेस्ट हैं। देखें दिल्ली में कहां सबसे बेहतरीन रावण दहन होता है और दिल्ली एनसीआर नोएडा गाजियाबाद में कहां कहां दशहरा मेला लगा है।

Best Dussehra 2023 Mela in Delhi, Noida Dussehra Mela

लाल किला

दशहरा मेला देखना है तो दिल्ली के आस पास सबसे बड़ा मेला लाल किले पर लगता है। आप परिवार संग लाल किले पर बढ़िया त्योहार का लुत्फ उठा सकते हैं। लाल किला मैदान में आपका लव कुश कमीटी का बढ़िया मेला देखने को मिलेगा, जश्न यहां रात 8 बजे से शुरु होता है। मेले में आप लाल किला मेट्रो स्टेशन से जा सकते हैं।

रामलीला मैदान

दिल्ली का सबसे पुराने मेला डेस्टिशन की लिस्ट में शामिल राम लीला मैदान में आप खूब मजा कर सकते हैं। जाकिर हुसैन कॉलेज के सामने असफ अली रोड पर आप दशहरा का मेला देख सकते हैं। 6 बजे तक पहुंचकर आप त्योहार का खूब मजा ले सकते हैं।

End Of Feed