Holi Jokes in Hindi: होली के इन गजब चुटकुलों से चेहरे पर आ जाएगी हंसी, पढ़ते ही दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने पर हो जाएंगे मजबूर
Holi Jokes in Hindi: होली का त्योहार आज मनाया जा रहा है। होली को लेकर आज हम आपके साथ होली के मजेदार चुटकुले शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को भेजकर होली की बधाई दे सकते हैं।

Holi Jokes in Hindi: होली के मजेदार जोक्स।
इस बार की होली बनेगी खास, इन मजेदार चुटकुलों से करीबियों और दोस्तों को एडवांस में दें होली की बधाई
होली के मजेदार जोक्स (Holi Funny Jokes)
1. दारू की खुशबू, बियर की मिठास
गांजे की रोटी, चरस का साग
भांग के पकोड़े, अफीम का प्यार
मुबारक हो आपको नशेड़ियों का त्योहार!
Happy Holi
2. कृपया अपनी Girlfriend को Safe रखें,
हादसा हो जायेगा अगर
पता चला कि
वो किसी और की हो ली।
Happy Holi
3. लड़का – हर सन्डे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है
लड़की – अरे मैं हर सन्डे होली खेलती हूँ
लड़का – क्यों ?
लड़की – अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि Sunday मतलब Holiday
Happy Holi
4. सरकारी नौकरी वाले को 'हैप्पी होली'
प्राइवेट नौकर वाल को 'शुभ होली'
और House Wife वालों को 'कैसी होली, काहे की होली'...
बस बनाते रहो पूरन पोली।
Happy Holi
5. एक सरदार हर Sunday को होली खेलता था,
एक जन ने उससे पूछा, सरदार जी आप हर Sunday होली क्यों खेलते हो?
सरदार ने कहा, मैंने पढ़ा हैं Sunday is Holiday
Happy Holi
6. पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..
वरना
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल सकती है…
जनहित में जारी…
Happy Holi
7. धरती से निकला आलू
लो हो गया फाल्गुन चालू
चूहा निकला बिल से
हैप्पी होली दिल से
Happy Holi
8. जो पूरी सर्दी नहीं नहाए
हो रही है उनको नहलाने की तैयारी
अगर बाहर तुम नहीं आए, तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
Happy Holi
9. जीजा जी की साली को सलाह- जो लोग बुरा न मानो होली है
ये कहकर आप रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
बुरा न मानो, दिवाली है
कहकर उनपर बम डाल देना।
Happy Holi
10. अगर आप में से किसी के पास शोले फिल्म के गब्बर सिंह का नंबर हो,
तो कृपया उसे बता देना कि होली इस बार 25 मार्च को है...
नहीं तो साला बार-बार पूछता रहता है कब है होली...?
Happy Holi
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

Happy Birthday Quotes for Wife: जन्मदिन तेरा मेरे लिए है खास, प्यार तुझ पर बरसे हर पल हर सांस.., इन रोमांटिक कोट्स, मैसेज और शायरी से पत्नी को करें बर्थडे विश

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये देसी मिट्टी, मक्खन से मुलायम होंगे गाल तो स्किन फील करेगी कुल-कुल

Inquilab Shayari: ज़ुल्म फिर ज़ुल्म है बढ़ता है तो मिट जाता है.., रगों में उबाल ला देंगे इंकलाब पर लिखे ये मशहूर शेर

Sunday Funday Shayari: संडे मतलब फनडे, रविवार का दिन बनेगा खास जब आप ऐसे करेंगे Happy Sunday Wish

विवाह गारी: गाली ना दो तो बुरा मानते हैं बाराती, क्या है यूपी बिहार में गाली गाने की प्रथा, क्या कहता है शादी में गालियों का समाजशास्त्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited