Funny Jokes: पति-पत्नी से लेकर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के चुटकुले कर देंगे पेट में दर्द, नहीं रुकेगी हंसी
Jokes in Hindi: अगर आप भी अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाना चाहते हैं, तो आज हम आपके साथ कुछ मजेदार जोक्स शेयर करेंगे। इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप जरूर हंसेंगे। हंसने के बाद आप इन जोक्स को यहां से कॉपी करके अपने खास दोस्तों और करीबियों के मोबाइल फोन पर भेजने को मजबूर हो जाएंगे।

Funny Jokes: आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे ये 10 चुटकुले।
Funny Jokes in Hindi: सेहतमंद रहने का सबसे आसान उपाय है कि आप हमेशा मुस्कराते रहिए। मुस्कराने से आप बीमारियों से भी बच पाएंगे। चेहरे पर खुशी लाने के लिए आपको रोजाना चुटकुले पढ़ने चाहिए। मुस्कराने के लिए चुटकुले दवाई का काम करते हैं। बचपन में भी आप अखबारों और मैग्जीन में चुटकुल पढ़कर खूब हंसते थे। आज हम आपको मजेदार 10 ऐसे चुटकुले शेयर कर रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपको जरूर हंसी आ जाएगी। हंसने के साथ ही आप इन चुटकुलों को अपने खास लोगों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
ये भी पढ़ें - भीषण गर्मी और लू की छुट्टी कर देंगे ये मजेदार गर्मी के चुटकुले, पढ़ने के बाद करीबियों को जरूर करेंगे शेयर
ये भी पढ़ें - गर्मी की ये जलन, धूप का ये सितम... दोस्तों और करीबियों को भेजें गर्मी के मौसम की शानदार शायरी
10 मजेदार चुटकुले (10 Funny Jokes)
1. लड़की - क्या कर रहे हो?
लड़का - मूंगफली खा रहा हूं।
लड़की - अच्छा! अकेले-अकेले?
लड़का - अब 10 रुपए की मूंगफली में भंडारा करूं क्या!
2. पत्नी प्यार से : जानू क्या मैं आपके सपनों में आती हूं?
पति : ना कतई नहीं।
पत्नी : ऐसा क्यों?
पति : क्योंकि मैं हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं।
3. पप्पू , डॉक्टर से - क्या आप बिना दर्द किये भी दांत निकाल लेते हो ?
डॉक्टर - नहीं तो !
पप्पू - मैं निकाल लेता हूँ !
डॉक्टर - कैसे ?
पप्पू - ही ही ही ही ही ही हा हा हा
4. टीचर : न्यूटन का नियम बताओ?
लड़का : सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट का याद है
टीचर : चलो लास्ट का ही सुनाओ।
लड़का : और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं।
5. पत्नी - अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति - हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो,
पत्नी - राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं।
6. पत्नी (संता से) - मुझे एक कुत्ता खरीदना है।
संता - तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी - ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो।
7. टीचर - देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहां पाए जाते हैं?
पप्पू - सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में।
टीचर - दे थप्पड़ ही थप्पड़।
8. ब्वॉयफ्रेंड(गर्लफ्रेंड से) : इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है।
गर्लफ्रेंड : तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।
9. गर्लफ्रेंड - मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड - कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश
10. पत्नी- शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?
पति- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

Sunday Funday Shayari: संडे मतलब फनडे, रविवार का दिन बनेगा खास जब आप ऐसे करेंगे Happy Sunday Wish

विवाह गारी: गाली ना दो तो बुरा मानते हैं बाराती, क्या है यूपी बिहार में गाली गाने की प्रथा, क्या कहता है शादी में गालियों का समाजशास्त्र

Sorry Messages, Quotes, Shayari for Wife: दिल से दिल तक की राहों में, गलती हुई कुछ बातों में.., पत्नी को इस खास अंदाज में कहें सॉरी, झट से दूर होगी नाराजगी सारी

Happy Weekend Shayari: दोस्तों को शायराना अंदाज में विश करें हैप्पी वीकेंड, शेयर करें ये मैसेज और कोट्स

Fashion Tips For Plus Size Girls: प्लस साइज वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये 3 फैशन टिप्स, क्लासी लुक के लिए करें ट्राई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited