Motivational Shayari: मौके ढूंढे नहीं बनाए जाते हैं..., आपको ऊर्जा से भर देंगी ये मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari: अगर आप हार मान चुके हैं और प्रयास करके थक चुके हैं तो नए अवसर ढूंढने के लिए भटकें नहीं। इस दुनिया में हर सफल व्यक्ति ने मौके बनाए हैं। ये मोटिवेशनल शायरी निराश हो चुके लोगों के जीवन में उमंग भरने का काम करेंगी।

Motivational Shayari

Best Motivational Shayari: अगर आप हार मान चुके हैं और प्रयास करके थक चुके हैं तो नए अवसर ढूंढने के लिए भटकें नहीं। मौके तलाशे नहीं, बल्कि बनाए जाते हैं। मौके तलाशने वाले लोग इंतजार करते रह जाते हैं और मौके बनाने वाले लोग सफलता का स्वाद चख लेते है। इस दुनिया में हर सफल व्यक्ति ने मौके बनाए हैं। ये मोटिवेशनल शायरी निराश हो चुके लोगों के जीवन में उमंग भरने का काम करेंगी। आप इन मोटिवेशनल शायरियों को अपने मित्रों, करीबियों को भेज सकते हैं।

Good Morning Motivational Shayari in Hindi

अक्सर दुनिया को वह लोग बदल देते हैं,

जिन्हें दुनिया कुछ करने के लायक नहीं समझती।

End Of Feed