Good Night Shayari: चांद के लिए सितारे अनेक है, पर सितारों के लिए चांद एक है...अपनों को शायराना अंदाज में कहें गुड नाइट, सपनों में छाए रहेंगे आप ही आप
Good Night Shayari in Hindi: सुबह की शुरुआत अगर पॉजिटिविटी के साथ हो तो उसे बेहतर तरीके से खत्म करना भी बेहद जरूरी होता है। रात को सोने से पहले अगर किसी अपने और खास का प्यार सा गुड नाइट मैसेज आ जाए तो नींद भी अच्छी आती है। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों या फिर किसी खास को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो ये गुड नाइट मैसेज उन्हें भेज सकते हैं। यहां देखें गुड नाइट मैसेज, कोट्स, शायरी।
Good Night shayari in hindi
Best Good Night Shayari in Hindi
संबंधित खबरें
रात होती है हर शाम के बाद,
तेरी याद आती है हर बात के बाद,
हमने खामोस रह कर भी देखा है,
तेरी आवाज आती है मेरी हर सांस के बाद,
शुभ रात्रि !
दिन भी ढल जायेगा,
चाँद भी निकल जायेगा,
ये DiLधीरज रख,
अपना महबूब भी आएगा !
शुभ रात्रि !
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है !
चांद के लिए सितारे अनेक है,
पर सितारों के लिए चांद एक है,
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु !
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं !!
शुभ रात्रि !
तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना,
तुम्हारी सो के गुजरी है,
और हमारी जाग कर के गुजरी है !
Good Night
चांद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमें,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए !
शुभ रात्रि !
“रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
शुभ रात्रि।
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको GOOD NIGHT
कहने के लिए उठे है,
वरना हम अब तक सो रहे होते !
शुभ रात्रि !
प्यारी सी रात हो,
बस एक तू मेरे साथ हो सनम,
बाँहों में तुम ले लो हम को,
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम !!
शुभ रात्रि !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. संस्कृत में देखें गीता का सार, अपनों को भेजें गीता जयंती के शुभकामना संदेश और कोट्स इन संस्कृत
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती पर दोस्तों को दें गीता का ज्ञान, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और शायरी हिंदी में
Hair Care Tips: बालों के लिए किसी जड़ी बूटी से कम नहीं आंवला, काले, घने बालों के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
Side Effects of Alor Vera Gel: फायदे की जगह स्किन को हो सकता है बड़ा नुकसान, जान लें एलोवेरा जेल के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स
मलाई में मिलाकर लगाएं ये चीजें, चेहरा का रूखापन होगा दूर, लौटेगा खोया निखार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited