Best Happy Birthday Quotes: चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे, इन प्यार भरी शायरी से भेजें जन्मदिन की शुभकामनाएं
Best Happy Birthday Wishes, Quotes, Shayari, Whatsapp Messages, Social Media Status in Hindi: जन्मदिन या बर्थडे साल में एक बार आता है। यही वजह है कि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्मदिन के कुछ यूनिक शुभकामना संदेश और शायरी।
Best Happy Birthday Wishes, Quotes, Shayari (Pixabay)
Best Happy Birthday Wishes, Quotes, Shayari, Whatsapp Messages, Social Media Status in Hindi: जन्मदिन या बर्थडे साल में एक बार आता है। इस मौके पर अपने यार, दोस्तों और परिवार रिश्तेदारों को बधाई दी जाती है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्मदिन के कुछ यूनिक शुभकामना संदेश और शायरी। पुराने घिसे पिटे जन्मदिन के शुभकामना संदेशों की बजाय इन शानदार संदेशों से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें। ये Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari, बर्थडे स्टेटस इमेज, कोट्स, एसएमएस अपने फ्रेंड या relatives को भेजेंगे तो उनका दिल खुश हो जाएगा।
Best Happy Birthday Wishes in Hindi
भगवान करे आपकी आने वाली ज़िन्दगी खुशहाल हो और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जन्मदिन मुबारक हो।
मैं आपके जन्मदिन पर आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुख सुविधा और ढेर सारी दौलत की कामना करता हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
आप बहुत ख़ास हो और आपका जन्मदिन भी ख़ास होना चाहिए। भगवान जी आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां दें। हैप्पी बर्थडे।
Best Happy Birthday Quotes in Hindi
मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि आपको इस जहान की सारी खुशियां मिलें। आप जहाँ भी जाएं खुशियां बांटे। जन्मदिन मुबारक।
मेरी दुआ है कि आपको जन्मदिन पर ढेर सारी खुशियां और सफलता मिले। जन्मदिन मुबारक।
आप जैसा दोस्त दुनिया की हर ख़ुशी का हकदार है। भगवान आपको ज़िन्दगी में ढेर सारी तरक्की दे। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Best Happy Birthday Status in Hindi
आपके जन्मदिन पर जो कुछ भी चाहिए, भगवान आपको उसका दोगुना दे। हैप्पी बर्थडे।
मेरी दुआ है कि आपका जन्मदिन भी आपकी ही तरह शानदार हो। हैप्पी बर्थडे।
अगर तुम न होते तो मेरी ज़िन्दगी में वो मजा ना होता। लव यू। हैप्पी बर्थडे।
Best Happy Birthday Wishes for Family
भगवान करे आपके जीवन की यादें, आपके बर्थडे केक की तरह ही मीठी हों। आपका जन्मदिन आपके लिए यादगार हो। जन्मदिन मुबारक!
हमेशा की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहो। तुम्हारा आज का दिन और आने वाला साल खुशिओं भरा हो। जन्मदिन मुबारक।
भगवान करें आपका आज का दिन बहुत ही खूबसूरत, दिलकश और कभी न भूलने वाली यादों से भरा रहे। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की मुबारकबाद।
BIRTHDAY WISHES SHAYARI IN HINDI
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये
आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
Wish You A Very Happy Birthday
स्वर्गलोक से इंद्रदेव, वैकुण्ठ से विष्णुजी,
कैलाश से महादेव, ब्रह्मलोक से ब्रम्हाजी,
और पृथ्वीलोक से हम, आपको जन्मदिन की
शुभकामनाएं देते हैं।
Wish You A Very Happy Birthday
आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले
जन्मदिन मुबारक हो
Wish You A Very Happy Birthday
BEST HAPPY BIRTHDAY SHAYARI IN HINDI
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे टू यू
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Wish You A Very Happy Birthday
तेरे चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे
तू जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहे
तेरे जीवन में बस मिठास ही हो
शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो
Wish You A Very Happy Birthday
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited