Birthday Wishes For Bhabhi: भाभी के जन्मदिन को बनाएं खास, स्पेशल फील कराने के लिए भेजें ये विशेज, मैसेज, कोट्स
Birthday Wishes For Bhabhi: अगर आप अपनी भाभी के जन्मदिन को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज भेज सकते हैं। यहां देखें भाभी के लिए बेस्ट बर्थडे विशेज।
Birthday Wishes For Bhabhi: देवर भाभी का रिश्ता प्यार और स्नेह का होता है। भाभी अपने देवर से सबसे ज्यादा स्नेह रखती हैं। हर देवर की लाइफ में भाभी का स्थान बेहद महत्वपूर्ण होता है। हमारे देश में भाभी को मां का दर्जा दिया जाता है। कई जगहों पर देवर-भाभी का रिश्ता भाई-बहन, दोस्त की तरह देखने को मिलता है। भाभी अपने देवर के कई सिक्रेट्स रखती हैं और साथ ही घर वालों से भी बचाती हैं। ऐसे में जब हमारे जीवन के सबसे खास सख्स का जन्मदिन हो तो ये हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उनके जन्मदिन को खास बनाएं। यहां हम कुछ बेहतरीन बर्थडे विशेज लेकर आए हैं जिसे शेयर कर आप अपनी मां,बहन और दोस्त सामान भाभी के जन्मदिन को खास और यादगार बना सकते हैं। यहां देखें भाभी के लिए बेस्ट बर्थडे विशेज।
Birthday Wishes For Bhabhi in Hindi
1. आपकी सौम्यता, दयालुता और मुस्कान मुझे ऐसा महसूस कराती है जैसे दुनिया में कोई चिंता नहीं है।
भाभी आपको जन्मदिन की लाखों-करोड़ों मुबारकें।
2. कभी मेरी दोस्त बन जाती हो तो कभी मां की तरह ख्याल रखती हो।
संभालती हो पूरे घर को शिद्दत से भाभी
आपको जन्मदिन मुबारक हो।
3. चांद सा हसीं चेहरा आपका,
कलियों सी मुस्कान है।
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
आप तो भैया की जान हो।
हैप्पी बर्थडे भाभी!
4. मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी।
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
हैप्पी बर्थडे भाभी जी!
5. करते है हम सब आपसे बहुत ज्यादा प्यार
भाभी आपको जन्मदिन की शुभकामनायें बारम्बार
Happy Birthday Bhabhi Ji
6. आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना।
Happy Birthday Bhabhi
7. सफलताओं से भरी हो जिंदगी, छूओ ऊंचाइयों को हर पल
खुशियां मिले इतनी कि, बहुत खुशनुमा हो आपका कल
Happy Birthday to My Bhabhi
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited