Best Hindi Shayari: 'तेरे आने की क्या उमीद मगर, कैसे कह दूं कि इंतिज़ार नहीं..', दिल जीत लेंगे इंतजार पर कहे मशहूर शायरों के 10 चुनिंदा शेर

Best Hindi Shayari on waiting: शेर पढ़कर आप किसी और ही दुनिया में खुद को महसूस करेंगे। दावा है कि शेर पढ़ने के साथ ही आपकी जुबान से बरबस ही वाह वाह निकल जाएगा।

Best Hindi Shayari

इंतजार पर बेहतरीन शायरी

Best Shayari on Waiting (इंतजार पर बेहतरीन शेर): इंतजार- ये एक ऐसा शब्द है जो तकलीफ भी देता है और कई बार मजे भी। जहां मोहब्बत में इंतजार का मजा ही कुछ और है तो वहीं जरूरत पर इंतजार करना किसी भी अच्छा नहीं लगता। लोग अकसर सफलता का इंतजार भी नहीं करना चाते तो कुछ लोग अपनी पूरी जिंदगी किसी के इंतजार में गुजार देते हैं। लोगों के ऐसे ही भावों को कई कवियों और शायरों ने अपने कलम से बयां किया है। आइए डालते हैं इंतजार पर लिखे मशहूर शायरों के कुछ चुनिंदा शेर। ये शेर पढ़कर आप किसी और ही दुनिया में खुद को महसूस करेंगे। दावा है कि शेर पढ़ने के साथ ही आपकी जुबान से बरबस ही वाह वाह निकल जाएगा।

Best Hindi Shayari:

1. माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं,
तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख।
- अल्लामा इक़बाल
2. ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता,
अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता।
- मिर्ज़ा ग़ालिब
3. इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।
- फ़रहत एहसास

Famous Shayari in Hindi

4. तेरे आने की क्या उमीद मगर,
कैसे कह दूँ कि इंतिज़ार नहीं।
- फ़िराक़ गोरखपुरी
5. जान-लेवा थीं ख़्वाहिशें वर्ना,
वस्ल से इंतिज़ार अच्छा था।
- जौन एलिया
6. मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा,
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा।
- साक़ी फ़ारुक़ी

Best Urdu Poetry

7. ग़ज़ब किया तिरे वअ'दे पे ए'तिबार किया,
तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया।
- दाग़ देहलवी
8. वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतिज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।
- परवीन शाकिर
9. ये कैसा नश्शा है मैं किस अजब ख़ुमार में हूं,
तू आ के जा भी चुका है मैं इंतिज़ार में हूं।
- मुनीर नियाज़ी

Best Hindi Poetry

10. न कोई वा'दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद,
मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था।
- फ़िराक़ गोरखपुरी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited