Best Hindi Shayari: 'तेरे आने की क्या उमीद मगर, कैसे कह दूं कि इंतिज़ार नहीं..', दिल जीत लेंगे इंतजार पर कहे मशहूर शायरों के 10 चुनिंदा शेर

Best Hindi Shayari on waiting: शेर पढ़कर आप किसी और ही दुनिया में खुद को महसूस करेंगे। दावा है कि शेर पढ़ने के साथ ही आपकी जुबान से बरबस ही वाह वाह निकल जाएगा।

इंतजार पर बेहतरीन शायरी

Best Shayari on Waiting (इंतजार पर बेहतरीन शेर): इंतजार- ये एक ऐसा शब्द है जो तकलीफ भी देता है और कई बार मजे भी। जहां मोहब्बत में इंतजार का मजा ही कुछ और है तो वहीं जरूरत पर इंतजार करना किसी भी अच्छा नहीं लगता। लोग अकसर सफलता का इंतजार भी नहीं करना चाते तो कुछ लोग अपनी पूरी जिंदगी किसी के इंतजार में गुजार देते हैं। लोगों के ऐसे ही भावों को कई कवियों और शायरों ने अपने कलम से बयां किया है। आइए डालते हैं इंतजार पर लिखे मशहूर शायरों के कुछ चुनिंदा शेर। ये शेर पढ़कर आप किसी और ही दुनिया में खुद को महसूस करेंगे। दावा है कि शेर पढ़ने के साथ ही आपकी जुबान से बरबस ही वाह वाह निकल जाएगा।

Best Hindi Shayari:

1. माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं,
तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख।
End Of Feed