Holi 2024 Outfit Ideas: लहंगा-साड़ी से ऊब गई हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन 6 लुक्स को करें ट्राई, होली पार्टी में सिर्फ आपको देखेंगे सारे मेहमान
Holi 2024 Outfit Ideas: अगर इस होली पार्टी पर लहंगा-साड़ी को छोड़ कर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो हम बताएंगे आपको सबसे खूबसूरत 6 आउटफिट आइडियाज। पार्टी में कुछ डिफरेंट लुक ट्राई करके आप सबसे सुंदर और हसीन दिख सकती हैं।
Holi 2024 Outift Ideas Inspired By Bollywood Actresses
Best 6 Outfit Ideas Inspired By Bollywood Actresses For Holi 2024 -
1) टॉप एंड साड़ीमम्मी की कोई साड़ी अगर आपको बहुत पसंद आ रही है और इस वजह से नहीं पहन पा रही कि ब्लाउज आपके पास नहीं है, तो कोई परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी तो हर कोई पहनता है, आप थोड़ा नयापन इसमें जोड़ दीजिए और इसे अपनी प्लेन टी - शर्ट के साथ पहन लें। साड़ी अगर हल्के रंग और खादी या कॉटन में हो, तो आपका प्रयोग और भी सफल हो जाएगा। फिर आपको बस इसके साथ सिल्वर कलर का बड़ा चोकर पहन लें।
2) डीप नेक ब्लाउज-लॉन्ग स्कर्टएक बहुत ही खूबसूरत लुक आपको आसानी से मिल सकता है अगर आपके पास एक लॉन्ग स्कर्ट है। अपने किसी पुराने ब्लाउज को पीछे से डीप यू का आकार देकर काट लें और एक बैक हुक लगा लें। इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए आप कंधों के दोनो तरफ से डोरी भी लगा सकती हैं जो गले पर बांध लें। याद रखें कि दोनों चीजें कंट्रास्टिंग कलर की हो। आप इसके साथ बड़ा कुंदन का मांग टीका लगा सकती हैं, जिसे थोड़ा माथे पर आने दें। टीके को एक जगह सेट करने के लिए डबल साइडेड टेप का इस्तेमाल करें।
3) फ्युजन ड्रेस विद दुपट्टाआपकी वार्डरोब में एक डार्क रंग का प्लाजो है, जो कभी वहां से बाहर ही नहीं आ रहा है तो यह सही समय है उसे इस्तेमाल करने का। अगर प्लाजो का घेर ज्यादा है, तो भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। ज्यादा घेर वाले इसे और बेहतर ही बनाएगा। एक टाइट फिट क्रॉप टॉप लें और दोनों के ऊपर पहन ले।
4) अनारकली सूटहोली है और आप प्लान कर रही हैं ट्रेडिशनल लुक, तो आप बिना किसी सोच विचार के अपने लिए ये बेहतरीन लुक वाला अनारकली सूट ले सकती हैं। बेहतरीन अनारकली स्टाइल में आ रहा ये कुर्ता पैंट और दुपट्टा सेट के साथ आपको मिलेगा। इसे आप रेगुलर डेज से लेकर पार्टी वगैरह में भी पहन सकती हैं, जिसमें इस कुर्ता सेट में आपको खूबसूरत से प्रिंट के साथ पैंट और दुपट्टा मिल जाता है।
5) क्रॉप टॉप-धोती पैंट्सअगर आप घेर वाली चीजे ना पसंद करने वाली लड़की हैं, तो यह ड्रेस आपके लिए बिल्कुल सही है। यह आपको आरामदायक रहेगी और इंडियन लुक भी देगी। अगर आपके पास गुजराती डांडिया टॉप है, तो वह इस लुक को और भी निखार देगा। इसके साथ सिल्वर ब्रासो वाले इयररिंग पहन सकते हैं।
6) केप ड्रेसत्योहार का दिन है, तो जरूरी नहीं कपड़े हैवी वर्क के ही हों। अपने स्टाइल को ऐसे बनाएं कि कपड़ो में बहुत वर्क न होने के बावजूद भी हैवी लुक आ सके। इसमें आपका काम आसान कर देगा केप के साथ पहना गया कुर्ता और प्लेन घेर वाली स्कर्ट। आप चाहें को हल्के मेहंदी से रंग की स्कर्ट चुन सकती हैं और साधारण प्लेन कुर्ता उसके ऊपर कैरी कर सकती हैं। इसके ऊपर से आप केप पहन लें। इस ड्रेस पर चाहें, तो बाल खुले छोड़ सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited