Winter Skin Care: सर्दियों में गुलाबी निखार पाने के लिए चेहरे पर लगाएं ये पैक, मिलेगी चांद जैसी खूबसूरती
Face Pack for Winter: सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा खराब होने लगती है। इस स्थिति से बचने के लिए आप कुछ असरदार फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर गुलाबी निखार पाने के लिए कौन सा फेस पैक लगाएं।
सर्दियों में लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा चांद सा निखार
- बेसन फेस पैक से स्किन की ड्राईनेस होगी कम
- हल्दी फेस पैक स्किन से संक्रमण को करता है कम
- सर्दियों में चेहरी की रंगत बढ़ाए हल्दी फेसपैक
Face Pack for Winter: सर्दियों में ड्राईनेस और सर्द हवाओं की वजह से स्किन काफी ज्यादा खराब नजर आती है। इसकी वजह से आपकी खूबसूरती छीन सकती है। ऐसे में कई महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं। अगर आप भी सर्दियों में होने वाली स्किन संबंधी परेशानियों से परेशान हैं तो आपके लिए आज हम कुछ आसान से घरेलू फेस पैक लाए हैं। इन फेस पैक की मदद से आप सर्दियों में अपने चेहरे पर गुलाबी निखार पा सकते हैं। साथ ही यह सर्दियों में होने वाली परेशानियों को कम कर सकता है। आइए जानते हैं सर्दियों में स्किन के लिए असरदार फेसपैक-
चेहरे पर लगाएं बेसन का पैक
सर्दियों में बेजान और रूखी स्किन के लिए आप बेसन का फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच बेसन लें। इसमें 1 चम्मच दूध की मलाई और 1 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब फेसपैक सूख जाए तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन की खूबसूरती बढ़ेगी। साथ ही खोई हुई चमक वापस आ सकती है।
हल्दी पैक से पाएं निखार
सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है। साथ ही संक्रमण फैलने का भी खतरा रहता है। इस स्थिति में हल्दी का फेस पैक आपकी स्किन के लिए काफी प्रभावी हो सकता है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच हल्दी, 2 से 3 टेबलस्पून दूध और आधा चम्मच चोकर लें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा चंदन पाउडर मिक्स कर सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आप गुलाबी निखार पा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह के ब्यूटी रुटीन से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited