Husband-Wife Jokes in Hindi: जब पत्नी की सुंदरता पर पति ने दिया गजब का जवाब, हंसने पर मजबूर कर देंगे पति-पत्नी के ये मजेदार चुटकुले
Husband-Wife Jokes in Hindi: पति-पत्नी के चुटकुलों को लोग काफी पसंद करते हैं और जमकर ठहाके लगाते हैं। इन चुटकुलों को पढ़ने के बाद आप भी जरूर हसेंगे। पति-पत्नी के कुछ गजब चुटकुले आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो आप भी जरूर पसंद करेंगे।

Husband-Wife Jokes in Hindi: हंसने पर मजबूर कर देंगे पति-पत्नी के ये मजेदार चुटकुले।
Jokes On Husband-Wife in Hindi: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास माना जाता है। इस रिश्ते में जहां प्यार होता है, तो वहीं तकरार भी इस रिश्ते में खूब होती है। लड़ाई करने के बाद दोनों एक-दूसरे को मनाने का भी काम करते हैं। पति-पत्नी पर चुटकुले भी काफी बनते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप भी जरूर हंसते होंगे। दरअसल जीवन में लंबा जीने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। मानसिक तनाव को दूर रखने के लिए भी आपको हंसते रहना चाहिए। आपके चेहरे मे हंसी आ जाएं, इसीलिए आज हम आपके साथ पति-पत्नी के कुछ मजेदार चुटकुले शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर पढ़कर अपने पति/पत्नी/दोस्तों संग शेयर करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- कुछ तो पढ़ी लिखी होगी ये गर्मी... करीबियों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें गर्मी के ये मजेदार चुटकुले
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी पर रोने के बजाए पेट पकड़कर हंसने को होंगे मजबूर, पढ़ें ये मजेदार गर्मी के चुटकुले
पति-पत्नी पर जोक्स (Jokes on Husband-Wife)
1. पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!
2. पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.
3. पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो...!
पत्नी - थैंक्स...!
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...!
पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...!
पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं।
4. पत्नी - आप मुझे बार-बार सॉरी न बोला करो
पति - क्यों
पत्नी - मेरा लड़ने का सारा मूड ख़राब हो जाता है।
5. पति पत्नी में लड़ाई हुई
पति घर से चला गया
पति रात को फोन पर: खाने में क्या है?
पत्नी- जहर!
पति- मैं देर से आऊंगा, तुम खा के सो जाना।
6. पति - सब्जी में नमक क्यों नहीं है?
पत्नी - अरे जी, वो सब्जी थोड़ी जल गई थी ना
पति - तो नमक क्यों नहीं डाला?
पत्नी - वो जी, हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते हैं।
7. पत्नी: अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं।
पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है।
8. पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं।
9. पति - शादी से पहले तुम परी लगती थी
पत्नी - और अब ??
पति - अब तुम परिस्थिति लगती हो।
10. पति-हमेशा फोन में लगी रहती हो
बीवी-सॉरी
पति-तुम जब फ्री होती है तो क्या करती है?
बीवी-फोन चार्ज करती हूं
पति-और फ्री कब होती हो
बीवी-जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
पति बेहोश!
11. पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
संता- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
संता- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा..
12. पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
पति- हां!
पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है!
पति- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

Urfi Javed: खिलती कली बनकर आईं उर्फी, फेल किए Met Gala और Cannes के सभी लुक्स, देखें उनकी ड्रेस का वीडिया

Cake Designs For 1 Year Old Baby Boy: बेटे के पहले जन्मदिन पर खरीदें ऐसे सुंदर केक, देखें बर्थडे केक के डिजाइन

सनबर्न और टैनिंग में क्या होता है अंतर? यहां जान लें दोनों के बीच का फर्क

International Day Of Light 2025: अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के खास मौके पर पढ़ें मशहूर शायरी हिंदी में, यहां से करें शेयर

Friday Good Morning Wishes: जिंदगी की राहें हैं अनजानी सी...इन 10 से ज्यादा शानदार मैसैज के साथ करें सुबह की शुरुआत, अपनों के साथ सोशल मीडिया पर करें शेयर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited