Husband Wife Jokes: पति ने पूछा 'आज खाने में क्या बनाया है? पत्नि का जबाब सुन हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे, पढ़िए पति-पत्नि के ऊपर बने ये 10 बेहतरीन जोक्स!
Husband Wife Jokes in Hindi: हंसना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि डॉक्टर भी मर्ज की दवा देने से पहले आपको कहता है कि खुश रहा करो। आपकी इसी खुशी का ध्यान रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं पति-पत्नी से जुड़े हुए कुछ मजेदार जोक्स!

हंसने से हमारे शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं, जो हमारे मूड को बेहतर बनाने का काम करते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हमें दिनभर में एक बार खुलकर जरूर हंस लेना चाहिए। क्योंकि हमारा पूरा दिन को अलग-अलग तरह के कामों में ही बीत जाता है। लेकिन यदि आप अपने इस बिजी शेड्यूल में से थोड़ा सा समय निकाल सकते हैं, तो आपको हंसाने का गारंटी हम लेते हैं। आज इस लेख में पति-पत्नि से जुड़े कुछ जोक्स हम आपको बताने जा रहें हैं। जिन्हें पढ़कर आप बिना हंसे रह नहीं पाएंगे।
1. पत्नी: अजी सुनते हो, तुम गोवा जा रहे हो, तो मुझे साथ क्यों नहीं ले जाते?
पति: अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या?
2. पति: डॉक्टर साहब, मेरी पत्नी हमेशा कहती है कि वो परी है।
डॉक्टर: चिंता मत कीजिए, मैं मानसिक रोग विशेषज्ञ हूं।
पति: नहीं डॉक्टर, मुझे दवा नहीं चाहिए, मुझे बस यकीन दिलाना है कि मैं पागल नहीं हूँ!
3. पत्नी: शादी की सालगिरह पर तुमने मुझे क्या गिफ्ट दिया?
पति: तुम्हें याद नहीं? मैंने तुम्हें पूरे साल चुप रहने का मौका दिया था!
4. पति: तुम्हें क्या लगता है, मैं सुंदर हूँ?
पत्नी: हाँ, तुम आईने में देखो!
5. पति: अरे! तुमने आज इतनी सारी शॉपिंग क्यों कर ली?
पत्नी: क्यों, क्या तुम्हें मेरे नए कपड़े पसंद नहीं हैं?
पति: पसंद तो हैं, लेकिन इतने सारे?
पत्नी: अरे, मैंने तो सिर्फ तुम्हारे द्वारा पिछले महीने दी गई सैलरी का आधा ही खर्च किया है!
6. पति: तुम्हें क्या लगता है, मैं मरने के बाद स्वर्ग जाऊंगा या नरक?
पत्नी: तुम्हें पहले ही नरक का अनुभव हो रहा है, ना? मेरे साथ रहकर!
7. पति: पत्नी जी, आज क्या बनाया है?
पत्नी: आज तुम्हें वही मिलेगा जो तुमने कल रात कहा था!
पति: वाह! क्या बात है! तुमने मेरी बात मान ली।
पत्नी: हाँ, मैंने कहा था ना कि आज घर का खाना नहीं मिलेगा!
8. पति: पत्नी जी, क्या तुम जानती हो कि दुनिया की सबसे ऊँची इमारत कौन सी है?
पत्नी: नहीं जानती।
पति: चिंता मत करो, तुम्हें कभी उसकी चोटी पर नहीं पहुंचना पड़ेगा!
9. पति: शादी के बाद से तुम बहुत बदल गई हो।
पत्नी: हां, अब मैं तुम्हें पहचानती हूं!
10. पति: पत्नी जी, तुम्हें कौन सा फूल सबसे ज्यादा पसंद है?
पत्नी: वो जो तुम मुझे हर साल मेरे जन्मदिन पर देते हो!
डिस्क्लेमरः इस लेख में प्रस्तुत किए गए चुटकुले केवल मनोरंजन के लिए हैं। हमारा उद्देश्य चुटकुलों के माध्यम से किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

Sunday Funday Shayari: संडे मतलब फनडे, रविवार का दिन बनेगा खास जब आप ऐसे करेंगे Happy Sunday Wish

विवाह गारी: गाली ना दो तो बुरा मानते हैं बाराती, क्या है यूपी बिहार में गाली गाने की प्रथा, क्या कहता है शादी में गालियों का समाजशास्त्र

Sorry Messages, Quotes, Shayari for Wife: दिल से दिल तक की राहों में, गलती हुई कुछ बातों में.., पत्नी को इस खास अंदाज में कहें सॉरी, झट से दूर होगी नाराजगी सारी

Happy Weekend Shayari: दोस्तों को शायराना अंदाज में विश करें हैप्पी वीकेंड, शेयर करें ये मैसेज और कोट्स

Fashion Tips For Plus Size Girls: प्लस साइज वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये 3 फैशन टिप्स, क्लासी लुक के लिए करें ट्राई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited