Best Motivational Shayari: जब मुश्किल घड़ियां रोक ले रास्ता, आगे बढ़ने का बल देंगे ये चुनिंदा शेर, देखें मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Best Motivational Shayari: जब मुश्किल घड़ियां ज़िन्दगी में कभी भी रास्ता रोक कर खड़ी हो जाएं, हौसलों के चराग बुझने लगे और उम्मीदों की लौ मद्धम पड़ने लगे तो प्रेरक शायरी अपना काम दिखाती है। प्रेरक शायरी मुश्किल हालात में हिम्मत देती है।

Best Motivational Shayari In Hindi 2 Line

Best Motivational Shayari in Hindi: किसी ने क्या खूब कहा है कि जिंदगी एक पहेली की तरह है। कभी ये हंसाती है तो कभी खूब रुलाती भी है। अच्छे वक्त को हमें एंजॉय करना चाहिए और बुरे वक्त में खुद को मजबूत बनाए रखने की जरूरत है। शेर-ओ-शायरी और गीत गजल भी हमारी जिंदगी का बहुत जरूरी हिस्सा हैं प्रेरक शायरी उन लम्हों में भी हमारे साथ होती है जब परछाईं भी दूर भागने लगती है। जब मुश्किल घड़ियां ज़िन्दगी में कभी भी रास्ता रोक कर खड़ी हो जाएं, हौसलों के चराग बुझने लगे और उम्मीदों की लौ मद्धम पड़ने लगे तो प्रेरक शायरी अपना काम दिखाती है। प्रेरक शायरी मुश्किल हालात में हिम्मत देती है। दुनियाभर के मशहूर शायरों ने जोश और प्रेरणा से भरे कई बेहतरीन नज्म लिखे हैं। आइए डालते हैं नजर कुछ ऐसी ही शायरियों पर जो आपके हौसलों को टूटने नहीं देंगी।

Motivational Shayari in Hindi 2 line

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
End Of Feed