Winter Skin Care: चेहरे पर लगाएं ये चार अनोखे तेल, सर्दियों की स्किन समस्याएं रहेंगी दूर

Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए आपको अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है। खासतौ पर इस सीजन में चेहरे की नमी को बरकरार रखना बहुत ही जरूरी है, ताकि आपकी स्किन पर नैचुरल निखार बना रहे। चेहरे पर नमी को कायम रखने के लिए आप कुछ प्रभावी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन तेलों के बारे में-

सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस कम करे ये खास तेल

मुख्य बातें
  • सर्दी में चेहरे पर लगाएं तिल का तेल
  • नारियल का तेल लगाने से चेहरे पर आएगी चमक
  • ऑलिव ऑयल स्किन की ड्राईनेस को करता है कम

Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने लगती है। ऐसे में इस सीजन में आपको अपने स्किन की खास देखभाल करनी चाहिए। खासतौर पर अपने चेहरे पर इस सीजन में अधिक ध्यान दें। अगर आप चेहरे की सही से देखभाल नहीं करते हैं, तो आपकी स्किन पर रैशेज, दानें, खुजली जैसी परेशानी हो सकती है। साथ ही इसके कारण चेहरे पर दाग-धब्बों की भी शिकायत हो सकती है। ऐसे में सर्दियों में स्किन पर निखार पाने के लिए आप कुछ असरदार तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन नैचुरल तेल से स्किन ग्लो भी करेगा। साथ ही इससे स्किन को नुकसान होने का खतरा भी काफी कम होगा। आइए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर कौन सा तेल लगाएं?

सर्दियों में चेहरे पर कौन सा तेल लगाएं?

सर्दियों में चेहरे पर निखार लाने के लिए आप घर पर मौजूद तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ असरदार तेल के बारे में-

ऑलिव ऑयल

सर्दियों में चेहरे की ड्राईनेस को कम करने के लिए आप चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाएं। ऑलिव ऑयल लगाने से आपके स्किन की सॉफ्टनेस बढ़ेगी। साथ ही आपका चेहरे पर निखार आएगा। इतना ही नहीं, अगर आप सर्दियों में रोजाना चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाते हैं, तो इससे स्किन की ड्राईनेस से भी छुटकारा मिल सकता है।

End Of Feed