दिल्ली की इन 5 जगहों पर पार्टनर संग Valentine Day को बनाएं खास और यादगार

Best Places To Celebrate Valentine Day in Delhi: वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) या फिर वाइफ (Wife) के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं तो दिल्ली में कई सारी ऐसी जगहें हैं, जहां आप जा सकते हैं।

best places to celebrate valentine day in delhi

Best Places To Celebrate Valentine Day in Delhi: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) में महज अब कुछ ही दिन बचे हैं। वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) या फिर वाइफ (Wife) के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं तो दिल्ली में कई सारी ऐसी जगहें हैं, जहां आप जा सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपको ऐसी ही 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर वाइफ के साथ जा सकते हैं।

लोधी - द गार्डन रेस्टोरेंट (Lodi – The Garden Restaurant)

वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली की सबसे बढ़िया जगहों में एक है लोधी - द गार्डन रेस्टोरेंट। आकाश के नीचे और प्रकृति की गोद के बीच लोधी - द गार्डन रेस्टोरेंट एक ऐसा माहौल बनाती है, जहां आप दोनों एक-दूसरे को घंटों तक निहार सकते हैं। साथ ही शाम के बाकी समय दिल से दिल की बातें कर सकते हैं। इसके दिलकश माहौल में रोमांटिक वाइब्स हैं।

End Of Feed