Best Places to Visit in South India: सर्दियों से पहले साउथ इंडिया में इन जगहों पर जरूर जाएं, खूब बनेंगी मेमोरी

Best vacation locations in south India in October: कई लोग सर्दियों के मौसम से पहले घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में दक्षिण भारत में कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां घूमना एक लाजवाब अनुभव हो सकता है। खासकर उत्तर भारत के लोगों को यहां जरूर घूमना चाहिए।

साउथ इंडिया में घूमने के लिए सबसे अच्छे जगहें

मुख्य बातें
  • सर्दियों से पहले अक्टूबर के महीने में घूमना काफी मजेदार होता है।
  • उत्तर भारत के लोगों को एक बार साउथ इंडिया जरूर घूमना चाहिए।
  • साउथ इंडिया की कई जगह घूमने के लिए लाजवाब हैं।

Best Places for Vacation in October: मानसून के गुड बाय करने के बाद सर्दियां आ रही हैं। अक्टूबर घूमने के लिए सबसे बढ़िया महीना माना जाता है। जहां हल्की हल्की ठंड के साथ वेकेशन पर जाने का मजा ही कुछ और होता है । अगर आप भी बना रहे है इस प्री विंटर वेकेशन का प्लान, तो हो जाओ रेडी।हम लाए हैं दक्षिण भारत के खूबसूरत जगहों की लिस्ट (Best vacation locations in south India) जहां पर इस अक्टूबर आप अपना वेकेशन मना सकते हैं।

Best vacation locations in south India

Vagamon:

अगर आप फोटो लेने के शौकीन हैं और ग्रीनरी आपको भाती है तो वागामोन इसके लिए सबसे बढ़िया जगह है। सेंट्रल त्रावणकोर का यह छोटा सा सुंदर शहर समुद्र तल से लगभग 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चाय बागानों से घिरे इस हरे -भरे शहर में घूमने की बात ही निराली है । यहां जाने तक का सफर भी आपके लिए काफी यादगार रहेगा।

Wayanad:

कोझिकोड के समुद्र तटों से लगभग 76 किमी की दूरी पर बसा यह मनमोहक हिल स्टेशन देखने लायक है । आप यहां एक बार जायेगे तो बार-बार जाने का मन करेगा । यह हिल स्टेशन पश्चिमी घाटों के बीच बसा हुआ है । वन्य जीव ,जंगल और हरी भरी घाटी यहां देखते ही बनती है ।

End Of Feed