Places to visit near Amritsar: वीकेंड में अमृतसर के आसपास ये हैं घूमने की बढ़िया जगहें, जानें पूरी डिटेल

Places to visit near Amritsar: अगर आप पंजाब के अमृतसर में रहते हैं तो आज हम आपको वीकेंड में अमृतसर के पास घूमने की कई जगहों के बारे में बताएंगे। ये जगहें अमृतसर से ज्यादा दूर नहीं हैं।

Places to visit near Amritsar

Best Places to visit near Amritsar: वीकेंड (Weekend) में हर कोई काम करने वाला रिलेक्स (Relax) और मूड फ्रेश (Mood Fresh) करने के लिए कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाता ही है। अगर आप पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में रहते हैं तो आज हम आपको वीकेंड में अमृतसर के पास घूमने की कई जगहों के बारे में बताएंगे। ये जगहें अमृतसर से ज्यादा दूर नहीं हैं। अमृतसर के पास जो घूमने की जगहें हैं, उनमें जालंधर, पठानकोट, लुधियाना, धर्मशाला, चंबा, पालमपुर, पटनीटॉप, शिमला, चंडीगढ़, मनाली, गुलमर्ग आदि हैं।

संबंधित खबरें

जालंधर

जालंधर पंजाब के सबसे पुराने शहरों में से एक है। जालंधर शहर ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जालंधर ने खेल के सामान और हाथ के औजारों के सबसे अच्छे उत्पादकों में से एक के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अपना नाम बनाया है। यहां आप देवी तालाब, सेंट कैथेड्रल चर्च, करतारपुर गुरुद्वारा, तुलसी मंदिर, गुरुद्वारा तलहन साहिब जी, रघुनाथ मंदिर, इमाम नासिर मस्जिद और शिव मंदिर हैं। अमृतसर से जालंधर की दूरी महज 85 किलोमीटर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed