दिल्ली के आसपास के वीकेंड डेस्टिनेशंस की लिस्ट- जयपुर से लेकर ऋषिकेश समेत घूमें पहाड़, देखें दूरी और किराये की पूरी जानकारी

Weekend Best Places To Visit Near Delhi: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं तो आप यहां से वीकेंड पर कई बढ़िया-बढ़िया और सुंदर जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आप इन जगहों पर अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ, फैमली या फिर दोस्तों के साथ जा सकते हैं। इन जगहों पर जाकर आपका मूड फ्रेश होने के साथ आपको काफी ज्यादा उर्जा भी मिलेगी।

Best Places To Visit Near Delhi In Weekend

Best Places To Visit Near Delhi In Weekend

Best Places To Visit Near Delhi In Weekend: हफ्ते में 5 दिन काम करने के बाद थकान मिटाने और मूड रिफ्रेश (Mood Refresh) करने के लिए कई लोग वीकेंड (Weekend) पर कहीं न कहीं घूमने का प्लान करते ही हैं। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) या एनसीआर (NCR) में रहते हैं तो आप यहां से वीकेंड पर कई बढ़िया-बढ़िया और सुंदर जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आप इन जगहों पर अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend), वाइफ (Wife), फैमली (Family) या फिर दोस्तों (Friends) के साथ जा सकते हैं।

इन जगहों पर जाकर आपका मूड फ्रेश होने के साथ आपको काफी ज्यादा उर्जा भी मिलेगी। आप इन जगहों पर आसानी से सड़क के रास्ते जा सकते हैं। सड़क के रास्ते से इन जगहों पर पहुंचने के दौरान आप रोड ट्रिप के मजे भी ले पाएंगे। साथ ही यहां का मौसम भी काफी ज्यादा सुहावना रहता है। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली से वीकेंड पर घूमने वाली कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं।

दिल्ली से वीकेंड पर घूमने के लिए ये हैं बढ़िया और सुंदर जगहें:-

नीमराना, राजस्थान

नीमराना टाउन दिल्ली-जयपुर मार्ग पर राजस्थानी शहर अलवर में स्थित है। ये अपने राजसी नीमराना फोर्ट पैलेस के लिए काफी फेमस है। इस महल पर राजपूत महाराजा पृथ्वी राज चौहान तृतीय ने शासन किया था, जिसे साल 1464 में बनाया गया था। नीमराना किला राजस्थान के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित हेरिटेज होटलों में से एक में तब्दील हो गया है। दिल्ली से नीमराना की दूरी 121 किलोमीटर है और यहां घूमने का बढ़िया समय जुलाई से मार्च महीने के बीच है।

जयपुर, राजस्थान

दिल्ली से वीकेंड पर घूमने के लिए जयपुर जा सकते हैं। जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ ही इसे गुलाबी शहर के रूप में भी जाना जाता है। दिल्ली के करीब जयपुर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां कई शानदार किले, महल, मंदिर और संग्रहालय हैं। इसके अलावा जयपुर अपने क्षेत्रीय व्यंजनों के लिए भी काफी फेमस है। दिल्ली से जयपुर की दूरी 273 किलोमीटर है। यहां घूमने का बढ़िया समय अक्टूबर से मार्च महीने के बीच है।

ऋषिकेश, उत्तराखंड

उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित ऋषिकेश एक छोटा सा शहर है। ये अपनी साहसिक गतिविधियों, ऐतिहासिक मंदिरों, विश्व की योग राजधानी समेत कई चीजों को लेकर काफी फेमस है। साथ ही इसे तीर्थनगरी और गढ़वाल हिमालय के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता है। दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 236 किलोमीटर है और यहां घूमने का बढ़िया समय जुलाई से मार्च महीने के बीच है।

बिनसर, उत्तराखंड

बिनसर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के दर्शनीय स्थलों में से एक है। बिनसर 2,420 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। साथ ही यहां से नंदा देवी, नंदा कोट, पंचचूली और केदारनाथ की हिमालय की चोटियां देखी जा सकती हैं। बिनसर जीरो पॉइंट से देखे जा सकने वाले हिमालय की चोटियों के 300 किलोमीटर के लुभावने और मनमोहक दृश्य बिनसर का प्रमुख आकर्षण हैं। दिल्ली से बिनसर की दूरी 406 किलोमीटर है और यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के बीच है।

चकराता, उत्तराखंड

चकराता उत्तराखंड के लोकप्रिय स्थलों में से एक है। चकराता हिमालय से घिरा हुआ है। इसे पहले जौनसार बनवार के नाम से जाना जाता था और इसे अंग्रेजों द्वारा ग्रीष्मकालीन रिट्रीट के रूप में विकसित किया गया था। दिल्ली से चकराता की दूरी 295 किलोमीटर है और यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल और जून और सितंबर से नवंबर के बीच है।

नारकंडा, हिमाचल प्रदेश

नारकंडा हिंदुस्तान तिब्बत रोड पर 2708 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से आप हिम श्रृंखलाओं का शानदार दृश्य देख सकते हैं। स्कीइंग और शीतकालीन खेलों के लिए प्रसिद्ध नारकंडा भारत के सबसे पुराने स्की स्थलों में से एक है। दिल्ली से नारकंडा की दूरी 403 किलोमीटर है और यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल, मई और जून है।

गढ़मुक्तेश्वर, उत्तर प्रदेश

गढ़मुक्तेश्व उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का एक सुंदर और पवित्र शहर है। पवित्र गंगा नदी गढ़मुक्तेश्वर से केवल 5 किलोमीटर दूर है। यहां दिल्ली से सड़क के रास्ते आसानी से पहुंचा जा सकता है। कार्तिक मास की प्रत्येक पूर्णिमा के दिन आप यहां आकर स्नान मेले का आनंद लेने के लिए आ सकते हैं। गंगा नदी में पवित्र डुबकी यहां का एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है। यहां बड़ी धूमधाम से मनाया जाने वाला एक और महत्वपूर्ण त्योहार दशहरा है। दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर की दूरी 119 किलोमीटर है और यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च और मई के बीच है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited