दिल्ली के आसपास के वीकेंड डेस्टिनेशंस की लिस्ट- जयपुर से लेकर ऋषिकेश समेत घूमें पहाड़, देखें दूरी और किराये की पूरी जानकारी

Weekend Best Places To Visit Near Delhi: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं तो आप यहां से वीकेंड पर कई बढ़िया-बढ़िया और सुंदर जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आप इन जगहों पर अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ, फैमली या फिर दोस्तों के साथ जा सकते हैं। इन जगहों पर जाकर आपका मूड फ्रेश होने के साथ आपको काफी ज्यादा उर्जा भी मिलेगी।

Best Places To Visit Near Delhi In Weekend

Best Places To Visit Near Delhi In Weekend: हफ्ते में 5 दिन काम करने के बाद थकान मिटाने और मूड रिफ्रेश (Mood Refresh) करने के लिए कई लोग वीकेंड (Weekend) पर कहीं न कहीं घूमने का प्लान करते ही हैं। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) या एनसीआर (NCR) में रहते हैं तो आप यहां से वीकेंड पर कई बढ़िया-बढ़िया और सुंदर जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आप इन जगहों पर अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend), वाइफ (Wife), फैमली (Family) या फिर दोस्तों (Friends) के साथ जा सकते हैं।

इन जगहों पर जाकर आपका मूड फ्रेश होने के साथ आपको काफी ज्यादा उर्जा भी मिलेगी। आप इन जगहों पर आसानी से सड़क के रास्ते जा सकते हैं। सड़क के रास्ते से इन जगहों पर पहुंचने के दौरान आप रोड ट्रिप के मजे भी ले पाएंगे। साथ ही यहां का मौसम भी काफी ज्यादा सुहावना रहता है। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली से वीकेंड पर घूमने वाली कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं।

दिल्ली से वीकेंड पर घूमने के लिए ये हैं बढ़िया और सुंदर जगहें:-

End Of Feed