Places to visit near Dharamshala: त्रियुंड से लेकर पालमपुर तक, धर्मशाला के आसपास घूमने के लिए ये हैं सुंदर और BEST जगहें

Places to visit near Dharamshala: हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए धर्मशाला बेहद बढ़िया और सुंदर जगह है। हर साल यहां लाखों की संख्या में देश समेत दुनियाभर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी कभी घूमने के लिए धर्मशाला आएं तो यहां आसपास भी कई सारी जगहें हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

Places to visit near Dharamshala

Best Places to visit near Dharamshala: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में घूमने के लिए धर्मशाला (Dharamshala) बेहद बढ़िया और सुंदर जगह है। हर साल यहां लाखों की संख्या में देश समेत दुनियाभर से टूरिस्ट (Tourist) घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी कभी घूमने के लिए धर्मशाला आएं तो यहां आसपास भी कई सारी जगहें हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको धर्मशाला के आसपास घूमने की कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घूम सकते हैं।

संबंधित खबरें

त्रियुंड (Triund)

संबंधित खबरें

त्रियुंड धर्मशाला के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ये समुद्र तल से 2,828 मीटर की ऊंचाई पर बर्फ से ढकी चोटियों के करीब स्थित है। त्रियुंड ट्रेक एक मामूली चुनौतीपूर्ण ट्रेक है, जो हिल स्टेशन के मैक्लोडगंज से शुरू होता है। अगर आप सर्दियों में धर्मशाला जा रहे हैं और धर्मशाला के पास बर्फ की जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो आप यहां ट्रेक कर बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। धर्मशाला से त्रियुंड की दूरी महज 6 किलोमीटर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed