Places to visit near Haridwar: ऋषिकेश से लेकर मसूरी तक, हरिद्वार के आसपास घूमने की ये हैं सुंदर जगहें

Places to visit near Haridwar:हरिद्वार में घूमने के लिए काफी कुछ हैं, लेकिन साथ ही इसके आसपास भी घूमने के लिए काफी सारी जगहें हैं। आप हरिद्वार के आसपास ऋषिकेश, देहरादून, लैंसडाउन, मसूरी, पौड़ी, धनोल्टी समेत कई सारी जगहें घूम सकते हैं।

Places to visit near Haridwar

Places to visit near Haridwar

Best Places to visit near Haridwar: हरिद्वार (Haridwar) में हर साल भारत (India) समेत दुनियाभर से घूमने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। वैसे तो हरिद्वार में घूमने के लिए काफी कुछ हैं, लेकिन साथ ही इसके आसपास भी घूमने के लिए काफी सारी जगहें हैं। आप हरिद्वार के आसपास ऋषिकेश, देहरादून, लैंसडाउन, मसूरी, पौड़ी, धनोल्टी समेत कई सारी जगहें घूम सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको हरिद्वार के आसपास घूमने की कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh)

मात्र 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऋषिकेश शांति चाहने वालों और साहसिक उत्साही लोगों के लिए हरिद्वार के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। 'दुनिया की योग राजधानी' के रूप में फेमस ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग, योगा रिट्रीट, शॉपिंग और मंदिरों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। इसके अलावा गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर जरूर जाएं।

Places to visit near Srinagar: सोनमर्ग से लेकर गुलमर्ग तक, श्रीनगर के आसपास घूमने की ये हैं शानदार जगहें

देहरादून (Dehradun)

हरिद्वार के पास घूमने वाली जगहों में देहरादून भी है। हिमालय की तलहटी में बसा देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है। साथ ही देहरादून अपनी खूबसूरत जलवायु और अपने आस-पास के सुंदर परिदृश्यों के लिए काफी जाना जाता है। देहरादून आकर आप और भी कई सारी जगहें घूम सकते हैं। हरिद्वार से देहरादून की दूरी महज 54 किलोमीटर है।

Places to visit near Manali: सोलांग घाटी से लेकर कुल्लू तक, मनाली के आसपास घूमने की ये हैं खूबसूरत जगहें

धनोल्टी (Dhanaulti)

समुद्र तल से 2,250 मीटर की ऊंचाई पर चंबा-मसूरी रोड पर बसा धनोल्टी एक छोटा सा शहर है। हरिद्वार के आसपास घूमने की बढ़िया और सुंदर जगहों में धनोल्टी एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप पारंपरिक गढ़वाली भोजन का आनंद ले सकते हैं और स्थानीय हाथ से बने सामान और स्मृति चिन्ह खरीद सकते हैं। साथ ही ये जगह कई मंदिरों और किलों से भी भरी पड़ी है। हरिद्वार से धनोल्टी की दूरी 79 किलोमीटर है।

मसूरी (Mussoorie)

पहाड़ों की रानी मसूरी हरिद्वार के पास घूमने वाली बेस्ट जगहों में से एक है। मसूरी यमुनोत्री और गंगोत्री के ग्लेशियरों के प्रवेश द्वार के रूप में भी कार्य करता है। इसे गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए एक आदर्श स्थान मान सकते हैं। हर साल यहां लाखों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। हरिद्वार से मसूरी की दूरी 85 किलोमीटर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited