Places to visit near Jammu: अनंतनाग से लेकर कटरा तक, जम्मू के आसपास घूमने की ये हैं सुंदर जगह

Best Places to visit near Jammu: जम्मू में यूं तो घूमने के लिए काफी सारी सुंदर और बढ़िया जगहें हैं, लेकिन इसके आसपास 50 किलोमीटर से लेकर 200-250 किलोमीटर की रेंज में काफी ऐसी सुंदर जगहें हैं, जहां आप आसानी से घूमने जा सकते हैं।

Places to visit near Jammu

Places to visit near Jammu

Best Places to visit near Jammu: हर साल दुनियाभर से लाखों पर्यटक जम्मू (Jammu) घूमने आते हैं। जम्मू में यूं तो घूमने के लिए काफी सारी सुंदर और बढ़िया जगहें हैं, लेकिन इसके आसपास 50 किलोमीटर से लेकर 200-250 किलोमीटर की रेंज में काफी ऐसी सुंदर जगहें हैं, जहां आप आसानी से घूमने जा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको जम्मू के आसपास घूमने की कुछ बढ़िया जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जम्मू आने पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
अनंतनाग (Anantnag)
अनंतनाग जम्मू के सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। अनंतनाग चारों ओर अपने सुंदर दृश्यों और तेज धारा के लिए प्रसिद्ध है। अनंतनाग को कश्मीर घाटी की वित्तीय और वाणिज्यिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। हर साल लाखों टूरिस्ट इस खूबसूरत शहर की यात्रा करते हैं। जम्मू से अनंतनाग की दूरी 213 किलोमीटर है।
पुलवामा (Pulwama)
पुलवामा आकर आपको जम्मू की असली सुंदरता के बारे में पता चलेगा। पुलवामा विभिन्न कृषि उत्पादों जैसे केसर, धान, चारा और तिलहन के लिए भी प्रसिद्ध है। अगर आप केसर की खेती के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको जम्मू के पास इस खूबसूरत जगह पर जरूर जाना चाहिए। जम्मू से पुलवामा की दूरी 250 किलोमीटर है।
श्रीनगर (Srinagar)
श्रीनगर की खूबसूरती का मुकाबला कोई जगह नहीं कर सकती। श्रीनगर में कई पर्यटक आकर्षण हैं। साथ ही श्रीनगर की प्राकृतिक सुंदरता आपको श्रीनगर में अधिक समय बिताने के लिए मजबूर करेगी। हर साल देश समेत दुनियाभर से लाखों की संख्या में टूरिस्ट श्रीनगर घूमने के लिए आते हैं। जम्मू से श्रीनगर की दूरी 266 किलोमीटर है।
कटरा (Katra)
जम्मू के आसपास घूमने वाली जगहों में एक है कटरा। कटरा में हर साल पर्यटकों का भारी तांता लगा रहता है। कई नज़ारों से भरपूर कटरा अपने मनोरम नज़ारों के लिए भी जाना जाता है। अगर आप कभी जम्मू घूमने आएं तो कटरा जरूर घूमें। जम्मू से कटरा की दूरी 44 किलोमीटर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited